Raipur: अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्‍यक्ष समेत 11 पदों के लिए मैदान में उतरे 56 उम्‍मीदवार, इस दिन होगी वोटिंग"/> Raipur: अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्‍यक्ष समेत 11 पदों के लिए मैदान में उतरे 56 उम्‍मीदवार, इस दिन होगी वोटिंग"/>

Raipur: अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्‍यक्ष समेत 11 पदों के लिए मैदान में उतरे 56 उम्‍मीदवार, इस दिन होगी वोटिंग

HIGHLIGHTS

  1. नौ फरवरी को 2368 अधिवक्ता करेंगे मतदान
  2. -अध्यक्ष समेत 11 पदों के लिए चुनाव मैदान में 56 अधिवक्ता

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। जिला अधिवक्ता संघ रायपुर में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित 11 पदों के लिए 56 अधिवक्ताओं के बीच मुकाबला होगा। नामांकन पत्रों की जांच के बाद एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। इसके बाद बुधवार को सभी 56 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सूची जारी कर दी गई।

सहायक निर्वाचन अधिकारी फिरोज खान ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के दो वर्षीय कार्यकाल के लिए 16 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था। इसमें 2368 अधिवक्ता अपने मताधिकार का उपयोग करने की अनुमति दी गई है।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, ग्रंथालय एवं सांस्कृतिक सचिव के एक-क पद और उपाध्यक्ष और सहसचिव दो पद (महिला एवं पुरूष) के साथ ही कार्यकारिणी के सात पद (एक महिला और छह पुरूष) पद के लिए नौ फरवरी को मतदान होगा।10 फरवरी को मतगणना होगी।

चुनाव मैदान में ये डटे

अध्यक्ष पद के लिए-हितेंद्र तिवारी, दिनेश देवांगन, उर्वशी अग्रवाल, आनंद मोहन ठाकुर।

सचिव पद के लिए-अरुण कुमार मिश्रा,जतिंदर सिंह सेंसरी, अजय सोनी,संतोष देवांगन,पारेश्वर बाघ।

उपाध्यक्ष (महिला)-सुमन शुक्ला, रितु बुंदेल, लक्ष्मी सैनी और प्रियंका डोंगरे।

उपाध्यक्ष (पुरुष)-ताराचंद कोसले,सूर्यकान्त पाटस्कर,किशोर ताम्रकार,मनोज छाबडा,मनोज सोनकर।

कोषाध्यक्ष- श्रीकांत मिश्रा, अंकित मिश्रा।

सह सचिव (पुरुष)-अपूर्व सेन, दिलीप देवांगन, रूपेंद्र दुबे।

सह सचिव (महिला)-अर्चना त्रिपाठी, गायत्री साहू, निशा पांडे।

ग्रंथालय सचिव-सुनील कुमार शर्मा, बृजेश कुमार अवस्थी, भंजन कुमार जांगड़े,प्रदीप मिश्रा।

सांस्कृतिक एवं क्रीडा सचिव-परसराम कश्यप, संदीप थौरानी

कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य)-अजय कुमार बालानी, आकाश जसूजा, अमीर अली, अंकित फुलझेले, आयुष सरकार(जय),बृजकिशोर साहू,चंद्रभान साहू, हेमंत शर्मा,हितेंद्र कुमार बघेल(राजू),जयप्रकाश साहू,मनीष अहलूवालिया,मृणमय वर्धन,मयूर खंडेलवाल, नवरतन प्रसाद यादव(लालु),पंकज कुमार धोटे, पुष्पेंद्र परोहा,राजीव कुमार द्विवेदी, सागर पांडेय,शिव शंकर महिलांग, विपिन कुमार शर्मा।

कार्यकारिणी सदस्य (महिला)-आशिता दत्ता, उर्वशी घोष, सावित्री नायक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button