CG News: खनिज ब्लाकों की नीलामी के लिए छत्तीसगढ़ को मिला द्वितीय बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड, सीएम साय ने अधिकारियों को दी बधाई"/> CG News: खनिज ब्लाकों की नीलामी के लिए छत्तीसगढ़ को मिला द्वितीय बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड, सीएम साय ने अधिकारियों को दी बधाई"/>

CG News: खनिज ब्लाकों की नीलामी के लिए छत्तीसगढ़ को मिला द्वितीय बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड, सीएम साय ने अधिकारियों को दी बधाई

रायपुर: गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लाकों की नीलामी के लिए छत्तीसगढ़ को देशभर में द्वितीय बेस्ट परफार्मेंस अवार्ड मिला है। भोपाल में आयोजित राज्य खनन मंत्री सम्मेलन में केंद्रीय कोयला व खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने संयुक्त संचालक अनुराग दीवान व संजय कनकने को यह अवार्ड प्रदान किया। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को बधाई दी है।

प्रदेश में वर्ष 2015 उपरांत राज्य में ईआक्शन के माध्यम से कुल 35 आबंटित गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लाकों में से 20 खनिज ब्लाकों का आबंटन वर्ष 2022-23 में किया गया है। इनमें दो चूनापत्थर, नौ लौह अयस्क, पांच बाक्साइट ब्लाक्स एवं दो निकल-क्रोमियम-प्लेटिनम-ग्रुप आफ एलीमेंट व दो ग्रेफाइट खनिज ब्लाक शामिल है।

राज्य को होगी अतिरिक्त आय

खनिज अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निकल-क्रोमियम-प्लेटिनम-ग्रुप आफ एलीमेंट खनिज ब्लाक का आंबटन करने वाला देश का पहला राज्य है। इसी प्रकार राज्य में प्रथम बार लौह अयस्क, बाक्साइड एवं ग्रेफाईट ब्लाक्स का आबंटन भी सफलतापूर्वक किया गया है। 20 खनिज ब्लाकों के सफल आबंटन से रायल्टी, डीएमएफ, एनएमईटी, पर्यावरण एवं अधोसंरचना उपकर के अतिरिक्त लगभग 43,700 करोड़ रुपये की आय बतौर प्रीमियम राज्य को होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button