Ayodhya Security: अयोध्या में हमले की बड़ी साजिश नाकाम, श्रीराम का झंडा लेकर पहुंचे थे खालिस्तान समर्थक"/>

Ayodhya Security: अयोध्या में हमले की बड़ी साजिश नाकाम, श्रीराम का झंडा लेकर पहुंचे थे खालिस्तान समर्थक

HIGHLIGHTS

  1. यूपी एटीएस की बड़ी कामयाबी
  2. तीन संदिग्धों को किया गया गिरफ्तार
  3. प्रतिबंधित संगठन एसएफजे ने जारी किया आडियो

एजेंसी, अयोध्या। भगवान राम की नगरी में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। हर संदिग्ध हरकत पर नजर रखी जा रही है। यही कारण है कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दौरान हमले की बड़ी साजिश नाकाम की गई है।

खालिस्तान समर्थकों ने यह साजिश रची थी, जो कार में श्रीराम का झंडा लेकर पहुंचे थे। यूपी एटीएस ने समय रहते कार्रवाई की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
 

प्रतिबंधित संगठन एसएफजे ने जारी किया आडियो

यूपी एटीएस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, गुरुवार को अयोध्या में जो तीन संदिग्ध पकड़े गए, वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान हमले की योजना के तहत भेजे गए थे। तीनों तय योजना के तहत सफेद स्कार्पियो में श्रीराम का झंडा लगाकर बुधवार सुबह अयोध्या पहुंचे थे और श्रद्धालु बनकर वहां रेकी कर रहे थे।

खालिस्तान समर्थक संगठन एसएफजे ने राजस्थान के गैंगस्टर शंकर लाल दुसाद उर्फ शंकर जाजोद को यह जिम्मा सौंपा था। एटीएस ने पूछताछ के बाद शंकर व उसके साथी राजस्थान के ही अजीत कुमार शर्मा व प्रदीप पुनिया को गिरफ्तार किया है।

प्रतिबंधित संगठन सिख फार जस्टिस (एसएफजे) के मुखिया गुरपतवंत सिह पन्नू ने तीनों को अपने संगठन का सदस्य बताते हुए उनके समर्थन में गुरुवार रात एक आडियो भी जारी किया था, जिसे लेकर जांच तेज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button