महादेव सट्टेबाजी के आरोपितों की पांच दिन बढ़ी रिमांड, पूछताछ में नितिन और अमित नहीं कर रहे ED का सहयोग
रायपुर। Mahadev Betting Case: महादेव एप सट्टेबाजी मामले में पिछले हफ्ते ईडी की गिरफ्त में आए दो आरोपितों की रिमांड खत्म होने पर बुधवार को उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया। ईडी के अधिकारियों ने आरोपितों पर पूछताछ में सहयोग न करने की बात कही है। ईडी ने उनके मोबाइल का काल डिटेल निकालने और रिमांड की मांग की। न्यायाधीश ने इसके आधार पर पांच दिन की रिमांड बढ़ाने का फैसला सुनाया। अब 21 जनवरी को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सट्टेबाजी में करोड़ों कमाए
ई़डी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि अमित अग्रवाल और नितिन टिबरेवाल पूछताछ में सहयोग नहीं दे रहे है। साथ ही उनके पास से जब्त मोबाइल के काल डिटेल की जांच करने की जरूरत है। गौरतलब है कि अमित अग्रवाल महादेव एप के भागीदार अनिल कुमार अग्रवाल का भाई है।
अमित अग्रवाल ने सट्टेबाजी में करोड़ों रुपये कमाई की है। उसने अपने और पत्नी के नाम पर संपत्ति खरीदी है। बैंक खातों में 2.5 करोड़ रुपये जमा मिले हैं। ईडी की जांच से पता चला कि नितिन टिबरेवाल मेसर्स टेकप्रो आइटी के बहुसंख्यक शेयर धारक हैं। जांच में यह भी साफ हुआ है कि साल्यूशंस लिमिटेड नामक कंपनी महादेव एप के लिए फ्रंट के रूप में काम कर रही थी।
पूछताछ में नितिन टेबरीवाल ने इस तथ्य को छुपाने की कोशिश की। वहीं दोनों आरोपितों नेअपने विदेशी बैंक खातों और संपत्तियों की भी कोई जानकारी नहीं दी है। नितिन टिबरेवाल ने दुबई में बंगले और कई संपत्तियां खरीद रखी हैं। शेयर खरीदी के जरिए वह सट्टेबाजी का पैसा खपाता था। वहीं अमित अग्रवाल सट्टे के पैसे को लोगों में लोन के रूप में बांटकर वापस लेता था।
कोल घोटाला: आरपी सिंह की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 27 को
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता आरपी सिंह की अग्रिम जमानत पर 27 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई होगी। दरअसल विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई को आगे बढ़ा दी गई है। ईडी ने कोल स्कैम और मनी लाड्रिंग के प्रकरण में आरपी सिंह सहित भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, रजनीकांत तिवारी, मनीष उपाध्याय, पीयूष साहू, नवनीत तिवारी और नारायण साहू को आरोपित बनाया है। वहीं इसी प्रकरण में निलंबित आइएएस समीर विश्नोई, रानू साहू, राज्य सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया, एसएस नाग, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी, दीपेश टांक, संदीप नायक और निखिल चंद्राकर फिलहाल केंद्रीय जेल में बंद हैं।