Corona JN-1: छत्‍तीसगढ़ में कोरोना के नए वैरिएंट JN-1 की एंट्री, AIIMS की रिपोर्ट के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने की पुष्टि"/>

Corona JN-1: छत्‍तीसगढ़ में कोरोना के नए वैरिएंट JN-1 की एंट्री, AIIMS की रिपोर्ट के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने की पुष्टि

रायपुर। Coronavirus in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। छत्‍तीसगढ़ में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 की एंट्री हो गई है। एम्‍स की वायरोलाजी विभाग की रिपोर्ट के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। एम्‍स रायपुर (AIIMS) की वायरोलाजी विभाग की लैब में 40 से ज्‍यादा मरीजों के सैंपल की जांच की गई थी। इनमें दो दर्जन से ज्‍यादा मरीजों में नया वैरिएंट मिला है। हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है।

इसके बावजूद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने सभी जिलों के मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों को सतर्क कर दिया है। इसके साथ ही ओपीडी में जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इधर, छत्‍तीसगढ़ में 24 घंटे में 18 नए कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में 4714 सैंपलों की जांच की गईगई, जिसमें 18 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। छत्‍तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की पाजिटिविटी दर 0.38 प्रतिशत है। फिलहाल छत्‍तीसगढ़ में कोरोना के 112 एक्टिव मरीज हैं। इसमें सबसे अधिक मरीज रायपुर में मिले हैं।

18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आज पहचान हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button