मुख्यमंत्री सड़क योजना से पांच सड़कों का होगा कायाकल्प

संसदीय सचिव के प्रयास से मिली पौने तीन करोड़ रूपए की स्वीकृति
Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH महासमुन्द। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना से महासमुंद विधानसभा क्षेत्र की पांच सड़कों का कायाकल्प होगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से पौने तीन करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के प्रवास के दौरान संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर को ग्रामीणों ने सड़कों के मरम्मत कराने व नवीनीकरण की मांग की थी। जिसे गंभीरता से लेेते हुए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने राज्य शासन का ध्यानाकर्षित कराया था। बाद इसके ग्राम सोरिद से बनसिवनी तक 2.60 किमी सड़क नवीनीकरण के लिए 82.25 लाख रूपए, ग्राम केरामुड़ा से पथर्री तक 3.48 किमी सड़क नवीनीकरण के लिए 62.84 लाख रूपए, ग्राम कोसरंगी से केशवा तक 3.06 किमी सड़क नवीनीकरण के लिए 62.46 लाख रूपए, ग्राम खट्टी से जीवतरा तक 2.52 किमी सड़क नवीनीकरण के लिए 49.82 लाख रूपए तथा मरौद से रायकेरा तक 0.97 किमी सड़क नवीनीकरण कार्य के लिए 20.82 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि जल्द ही इन सड़कों का कायाकल्प होगा। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में सहुलियत हो सकेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम किया जा रहा है। क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी और चहुंमुखी विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से क्षेत्र में द्रुत गति से विकास हो रहा है। शहर के साथ गांवों में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इधर सड़कों के कायाकल्प के लिए राशि स्वीकृति कराने के लिए जनपद सदस्य आरीन भागीरथी चंद्राकर, हेमंत डडसेना, अजय मंगल ध्रुव, ढेूल निषाद, खिलावन साहू, थनवार यादव, दिलीप जैन, केशव चौधरी, सीटू सलूजा, लमकेश्वर साहू, मायाराम टंडन, आलोक नायक, कमलेश चंद्राकर, राजू दीवान, सोनू राज, अतुल गुप्ता, प्रहलाद ध्रुव, उमा सुरेश साहू, दूजराम साहू, हुलासगिरी गोस्वामी, दिलीप चंद्राकर, नरेश सारथी, प्रेमू साहू, रेखराज पटेल, जीवन यादव, सोहन साहू, सुरेश साहू, रहीम खान, सुशील शर्मा, रेवाराम साहू, कामता यादव, श्याम बंजारे, धनेश्वरी निषाद, रूखमणी साहू, प्रेमलता साहू, पंचराम सारथी, डिगेश्वर साहू, अनसूईया साहू, श्रीमती कविता गोस्वामी, कार्तिक ध्रुव, घनश्याम निषाद, बलदाउ यादव आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button