PRSU में फरवरी के अंतिम सप्ताह में होगा 27वां दीक्षा समारोह, 150 छात्रों को मेडल, 150 को दी जाएगी पीएचडी उपाधि
रायपुर। PRSU Convocation Ceremony: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने 27वें दीक्षा समारोह की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक 31 मार्च 2023 से लेकर 10 जनवरी 2024 तक डी-लिट, पीएचडी की उपाधि के लिए जिन्हें योग्य घोषित किया गया है, उन सभी को डिग्री दी जाएगी। साथ ही 2022-23 की विभिन्न कक्षाओं में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा।
विभिन्न दानदाताओं के नाम से मिलने वाले स्वर्ण पदक के पात्र व चयनित छात्रों को भी दीक्षा समारोह में मेडल दिया जाएगा। दीक्षा समारोह में उपस्थित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो छात्र इसमें उपस्थित होकर डिग्री लेना चाहता है, वह 10 फरवरी तक registrarprsu@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।
दीक्षा समारोह में शामिल होने के लिए डी-लिट और पीएचडी उपाधि के लिए एक हजार रुपये, स्वर्ण पदक के लिए तीन सौ रुपये शुल्क है। इस समारोह में छात्रों को 150 मेडल, 150 पीएचडी उपाधि भी मिलेगी। इस बार दीक्षा समारोह विश्वविद्यालय परिसर में ही किया जाएगा। पिछली बार 26वां दीक्षा समारोह 24 मई 2023 को दीनदयाल उपाध्याय सभागार में हुआ था।