CG Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की चौथी बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले
रायपुर (राज्य ब्यूरो)। साय मंत्रिमंडल में अब हर बुधवार को बैठक आयोजित की जाएगी। 10 जनवरी को कैबिनेट की चौथी बैठक रखी गई है। जानकारी के मुताबिक इस कैबिनेट में अहम फैसले हो सकते हैं। मोदी गारंटी को पूरा करने के साथ ही जनहित के अन्य विषयों को पूरा करने के लिए यह बैठक आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद यह पहला ऐसा मंत्रिमंडल होगा, जहां हर हफ्ते मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित होगी।
बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक का एजेंडा अभी सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो बैठक में पांच फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है। इसमें राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर भी मंथन हो सकता है। वहीं सरकार मोदी की गारंटी वाली योजनाओं को जल्द से जल्द लागू करने की तैयारी में है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम
कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री साय रायपुर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे राजधानी के ही वृंदावन सभागार में आयोजित लोकतंत्र सेनानी सम्मेलन में भाग लेंगे।