PRSU Exam: नए नियम के साथ 29 दिसंबर से शुरू होंगी एमएससी सहित इन कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षाएं"/>

PRSU Exam: नए नियम के साथ 29 दिसंबर से शुरू होंगी एमएससी सहित इन कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षाएं

रायपुर। PRSU Exam: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की 29 सितंबर से शुरू होने वाली एमएससी समेत अन्य कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ये सेमेस्टर परीक्षाएं नए नियम के अनुसार होंगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पिछले महीने सेमेस्टर परीक्षाओं के नियमों में बदलाव करते हुए प्रश्नों की संख्या कम किए हैं।

पहले 40 से 45 प्रश्न पूछे जाते थे, जो कम करके 20 कर दिए गए हैं। बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या घटाकर 10 कर दिया गया है। इसके अलावा अति लघु उत्तरीय प्रश्नों को पूरी तरह से हटा दिया गया है। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से होने वाली एमए, एमकाम, एमएससी समेत अन्य पीजी परीक्षाओं का पैटर्न बदलेगा। नई व्यवस्था प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं में लागू होगी।

दस वर्ष पहले हुआ था परीक्षा पैटर्न में बदलाव

पीआरएसयू की पीजी परीक्षाओं के पैटर्न में दस वर्ष पहले बदलाव हुआ था। अब फिर से बदलाव हो रहा है। अभी भी बहुविकल्पीय में 20 नंबर के ही प्रश्न रहेंगे। पहले एक प्रश्न एक नंबर का होता था। अब एक प्रश्न दो नंबर का होगा। जिन विषयों की थ्योरी परीक्षा 80 नंबर की होती है। उनमें आठ बहुविकल्पीय प्रश्न ढाई-ढाई नंबर के पूछे जाएंगे। विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में पीजी में एमए, एमकाम, एससीए, एमएससी, एलएलएम, एमपीएड समेत अन्य कक्षाओं में पढ़ाई होती है। इन कक्षाओं में लगभग अलग-अलग 40 विषय होते हैं। पीजी में लगभग 25 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होते हैं।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के अंक बढ़े

दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के अंक बढ़ा दिए गए हैं। पहले पांच प्रश्न छह नंबर के पूछे जाते थे, अब पांच प्रश्न 10-10 नंबर के पूछे जाएंगे। हालांकि, पहले दीर्घ उत्तरीय सवालों के जवाब 150 शब्दों में देने पड़ते थे, अब 350 शब्द लिखने पड़ेंगे।

29 दिसंबर को होने वाली परीक्षाएं 12 और 24 जनवरी को

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के एमए, एमएससी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है। इसके अंतर्गत 29 दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब 12 और 24 जनवरी को होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button