Raipur Crime: रायपुर के लोहा कारोबारी से 30 लाख की धोखाधड़ी, दूसरे कारोबारी ने सामान खरीदकर नहीं दिया पैसा, मामला दर्ज"/>

Raipur Crime: रायपुर के लोहा कारोबारी से 30 लाख की धोखाधड़ी, दूसरे कारोबारी ने सामान खरीदकर नहीं दिया पैसा, मामला दर्ज

रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी रायपुर के लोहा कारोबारी सुभाष चंद्र अग्रवाल को दूसरे कारोबारी चलपति राव ने करीब तीस लाख रुपये का चूना लगा दिया। धोखाधड़ी के शिकार पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर मौदहापारा थाना पुलिस ने आरोपित कारोबारी चलपति राव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

मौदहापारा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार एमजी रोड मौदहापारा स्थित वंदना इस्पात प्रालि उरला के संचालक सुभाष चंद्र अग्रवाल की ओर से एलआइजी 303 टाटीबंध निवासी संदीप कुमार जैन (56) ने थाने में शिकायत दर्ज कराया कि मारुती एन्क्लेव, टाटीबंध स्थित मेसर्स रतनम इंडस्ट्रीज के मालिक चलपति राव ने सुभाष चंद्र अग्रवाल से 28 जुलाई 2023 को फोन के माध्यम से लोहा खरीदने का सौदा तय किया।इसके बाद चलपति राव दो अगस्त से चार अगस्त 2023 के बीच 49.670 मीट्रिक टन लोहा बीम और चैनल (कीमती 29 लाख 56 हजार 868 रुपये) उरला स्थित कारखाने से उधार में ले लिया।

इस दौरान चलपति ने आरटीजीएस के माध्यम से पैसे का भुगतान करने का आश्वासन दिया था पर जब पैसे देने की बारी आई तो बहाने बनाने लगा।परेशान होकर संदीप कुमार जैन ने रिपोर्ट लिखाई।पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छलकपट और धोखाधड़ी मामले में आरोपित कारोबारी चलपति राव के खिलाफ चार सौ बीसी का केस दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button