Parliament LIVE: उपराष्ट्रपति का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, NDA सांसदों ने खड़े होकर लिया कार्यवाही में हिस्सा
विपक्ष 141 सांसदों के निलंबन पर भड़का हुआ है। संसद की कार्यवाही से पहले हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने इस पर आपत्ति जताई।
HIGHLIGHTS
- उपराष्ट्रपति के अपमान पर बिफरा सत्ता पक्ष
- विपक्ष कर रहा 141 सांसदों के निलंबन का विरोध
- संसद में आज भी भारी हंगामा, देखिए वीडियो
एजेंसी, नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मामला बुधवार को संसद में भी उठा। राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राष्ट्रपति का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, संविधान का अपमान नहीं रहेगा हिंदुस्तान।
इसके साथ ही राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एनडीए सांसदों ने खड़े होकर कार्यवाही में हिस्सा लिया। संसदीय कार्य मंत्री ने राज्यसभा में सभापति से कहा कि एनडीए के सभी सांसद आपके साथ हैं। हम आपके सम्मान में और विपक्ष की हरकत के विरोध में सदन में मौन खड़े होकर कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।
सांसदों के निलंबन पर भड़का विपक्ष, सोनिया ने भी लिया प्रदर्शन में हिस्सा
वहीं विपक्ष 141 सांसदों के निलंबन पर भड़का हुआ है। संसद की कार्यवाही से पहले हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने इस पर आपत्ति जताई।
सोनिया ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। इतिहास में अब तक इतनी बड़ी संख्या में कभी विपक्षी सांसदों का निलंबन नहीं हुआ।
इसके बाद विपक्ष सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन किया। देखिए वीडियो