नारायणपुर में किसान ने चुनी आत्महत्या की राह, पूर्व सीएम बघेल ने सरकार को घेरा, कहा- फिर वही दौर लौट आया है"/>

नारायणपुर में किसान ने चुनी आत्महत्या की राह, पूर्व सीएम बघेल ने सरकार को घेरा, कहा- फिर वही दौर लौट आया है

रायपुर। Farmer Suicide in Narayanpur: छत्‍तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर में अन्नदाता ने सरकारी कर्ज वसूली का नोटिस मिलने के बाद आत्महत्या कर ली। मृतक ने नौ एकड़ खेत में धान की फसल उगाई थी। फसल खराब होने के कारण उत्पादन कम हुआ था। उसके बेटे का विवाह भी तय हो गया था। दोहरे दबाव में उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।

दरअसल, यह मामला नारायणपुर के कुकड़ाझोर गांव का मामला है। यहां के एक किसान ने सरकारी कर्ज वसूली का नोटिस मिलने के बाद खेत में कीटनाशक दवाई का सेवन कर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि किसान के 9 एकड़ खेत में महज 75 बोरी धान की फसल हुई। इससे किसान काफी परेशान हो गया। बेटे की शादी की तैयारी के बीच फसल चौपट होने और कर्ज के बोझ तले किसान का सपना टूट गया।
 
इधर, किसान की आत्‍महत्‍या के बाद प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है। पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्‍तीसगढ़ की भाजपा सरकार को घेरा है। उन्‍होंने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट कर लिखा है, फिर वही दौर लौट आया है। किसानों की चीख़ का शोर लौट आया है।
 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button