रायपुर के माना बाल संप्रेक्षण गृह में नाइट इंचार्ज पर हमला, दोस्त के हत्यारे को बचाने पर किया अटैक
रायपुर। राजधानी रायपुर के माना बाल संप्रेक्षण गृह में नाइट इंचार्ज पर हमले की खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार बाल अपराधियों ने नाइट इंचार्ज पर हमला कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में नाइट इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गए। नाइट इंचार्ज को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बाल अपराधियों पर हत्या की कोशिश, बलवा और मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस की जांच में पता चला कि छह नाबालिगों ने अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए एक नाबालिग पर हमला किया था। उसने कुछ दिन पहले उनके दोस्त की हत्या की है। उन्हें जैसे पता चला कि उनके दोस्त की हत्या करने वाला संप्रेक्षण गृह में आया है तो वे उस पर हमला कर दिया। उसी को बचाने के लिए नाइट इंचार्ज मोहन साहू वहां पहुंचा तो आरोपितों ने उसकी जान लेने की कोशिश की।