Sariya Price Fall: सस्ते में घर बनाने का सबसे अच्छा मौका, सरिया के दाम में भारी गिरावट, दो वर्ष के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा भाव
रायपुर। Sariya Price Fall: अगर आप घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके पास काफी अच्छा मौका है। चुनाव और त्योहारी सीजन के चलते बाजार में मांग कम होने के कारण सरिया की कीमत दो वर्ष के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। करीब दो वर्ष पहले 80 हजार रुपये प्रति टन तक बिकने वाला सरिया वर्तमान में फैक्ट्रियों में 52 हजार रुपये प्रति टन मिल रहा है। वैसे रिटेल में इसकी कीमत 55 हजार रुपये प्रति टन है।
छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी का कहना है कि बाजार में छायी मंदी उद्योगों के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है। अगर मार्केट की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कई उद्योग काफी नुकसान पर पहुंच जाएंगे। क्योंकि बाजार में भले ही मांग नदारद है, लेकिन उत्पादन पर्याप्त हो रहा है।
ईंट के दाम स्थिर
ईंट की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। बाजार में लाल ईंट प्रति एक हजार 5500 से 6000 रुपये तक बिक रही है।
दो माह में 40 रुपये सस्ता हुआ सीमेंट
एक ओर जहां सरिया की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है। वहीं दूसरी ओर सीमेंट की कीमत में भी गिरावट बनी हुई है। दो माह पहले 360 रुपये प्रति बोरी तक पहुंच चुका सीमेंट वर्तमान में 290 से 320 रुपये तक बिक रहा है।
इसी प्रकार रेत की कीमत में भी प्रति हाईवा ढाई हजार रुपये तक की गिरावट आई है। बारिश खत्म होने के बाद रेत खदानें शुरू हो जाने के कारण यह स्थिति बनी है। रेत इन दिनों 10 हजार रुपये (प्रति हाइवा 600 फीट) तक बिक रही है। कारोबारियों का कहना है कि अभी भवन निर्माण सामग्री का मार्केट काफी सुस्त है। आने वाले दिनों में कीमतों में थोड़ी और गिरावट आ सकती है।