ODI World Cup Final: 7547 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने की तैयारी, अहमदाबाद में भारत के आंकड़े दे रहे गवाही
खेल डेस्क, नई दिल्ली। ODI World Cup Final IND vs AUS: 23 मार्च 2003, जोहान्सबर्ग में विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया था। तब पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ंत हुई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रनों का स्कोर खड़ा किया था। तब 300+ के टारगेट का पीछा करना बेहद मुश्कित था। टीम इंडिया 125 रनों से मुकाबला हार गई।
इस हार ने भारत और क्रिकेट फैंस को बड़ा दर्द दिया था। तब भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल रही थी। वह सिर्फ एक लीग मैच ऑस्ट्रेलिया से हारी थी। 23 मार्च 2003 से 19 नवंबर 2023 फाइनल के बीच पूरे 20 साल और 7547 दिनों का अंतर है। ऐसे में रोहित ब्रिगेड पूरा हिसाब चुकाने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी। तब राहुल द्रविड़ टीम के विकेटकीपर/बल्लेबाज थे। अब टीम के हेड कोच हैं। अजीत अगरकर 2003 विश्व कप स्क्वॉड में थे, जो अब भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर हैं।
अहमदाबाद में भारत कभी नहीं हारा
भारत टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (पूर्व में मोटेरा) में विश्व कप मैच नहीं हारी है। भारत ने विश्व कप के तीन मैच यहां खेले हैं। जहां सारे मुकाबलों में जीत मिली है। टीम इंडिया ने पहला विश्व कप मैच 26 अक्टूबर 1987 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया था।
दूसरा विश्व कप मैच अहमदाबाद में 2011 में खेला था। तब टीम इंडिया ने कंगारू को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं, इस विश्व कप में पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी दी थी।
अहमदाबाद में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज
रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में 6 वनडे मुकाबले खेले हैं। जहां उन्होंने 103.02 स्ट्राइक रेट से 307 रन बनाए हैं। रोहित अहमदाबाद में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुत द्रविड़ (342) रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा का रिकॉर्ड भी यहां जबरदस्त है। उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। मोहम्मद सिराज ने 4 वनडे मैचों में 7 विकेट हैं। कुलदीप यादव-रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट और आर अश्विन ने 5 विकेट लिए हैं।