भाजपा उम्मीदवार पर हमले को लेकर सीएम बघेल बोले- चुनाव में पिछड़ रहे बृजमोहन अग्रवाल, इसलिए..
रायपुर। Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल पर प्रचार के दौरान हमले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, “जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्ति को टेबल के नीचे छिपने के लिए मजबूर कर दे उस बृजमोहन को कोई धक्का दे सकता है? इसका मतलब ये है कि वे (बृजमोहन अग्रवाल) चुनाव में पिछड़ रहे हैं। वे लाख कोशिश करें कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है।
बतादें कि रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर प्रचार के दौरान गुरुवार शाम को हमला कर दिया गया। बृजमोहन बैजनाथ पारा में प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनसे धक्का-मुक्की की गई। इसकी जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक कोतवाली थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने का घेराव कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चार घंटे प्रदर्शन चलता रहा। इसी दौरान बृजमोहन के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह भी पहुंच गए।
कोतवाली थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। अपराध पंजीबद्ध होने और रमन सिंह की उपस्थिति में धरना-प्रदर्शन समाप्त किया गया।
समर्थकों का आरोप है कि बृजमोहन अग्रवाल मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में प्रचार कर रहे थे। एवरग्रीन चौक के पास कुछ लोग बृजमोहन के पास आए और उन्हें कहा कि इस वार्ड में घुसने की हिम्मत कैसे हुई और उनके साथ धक्का-मुक्की की, फिर फरार हो गए। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया।
महापौर पर हत्या करवाने का आरोप
बृजमोहन अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ सीधे कोतवाली थाना पहुंचे। वहीं उन्होंने मीडिया से कहा कि महापौर एजाज ढेबर उनकी हत्या करवाना चाहते थे। वह किसी तरह वहां से निकल पाए।
पीएसओ ने तुरंत पकड़ा
बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के लिए स्वामी विवेकानंद वार्ड और बैजनाथ पारा वार्ड में निकले थे। जैसे ही ब्रिस्टल चौक पर पहुंचे, कुछ लोगों ने हमला करने की कोशिश की। पीएसओ तुरंत मुझे पकड़ कर ले गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ झूमाझटकी हुई।