Pakistan Cricket: वसीम अकरम ने बताया, पाकिस्तान अब भी ऐसे पहुंच सकता है सेमीफाइनल में, सुनकर छूट जाएगी हंसी
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव
- बाबर आजम और टीम के खिलाफ गुस्सा
- इंग्लैंड के खिलाफ है आखिरी मुकाबला
एजेंसी, इस्लामाबाद। विश्व कप क्रिकेट में सेमीफाइनल की स्थिति लगभग साफ हो चुकी है। श्रीलंका पर जीत के बाद न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल खेलने लगभग तय है। हालांकि गणित के हिसाब से पाकिस्तान के बाद अब भी मौका है।
पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की शर्तें
यदि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है और 300 रन बनाता है, तो उसे इंग्लैंड को 13 रन पर रोकना होगा।
यदि पाकिस्तान का पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर 300 से अधिक रन होता है, तो इंग्लैंड को 287 रन के अंतर हराना होगा।
अगर पाकिस्तान पहले गेंदबाजी करता है, उनकी संभावना और भी कम दिखती है। यदि इंग्लैंड 100 रन पर आउट होती है, तो पाकिस्तान को यह टारगेट 2.5 ओवर में, यानी 283 गेंद शेष रहते हासिल करना होगा।
वसीम अकरम ने बताया, पाकिस्तान ऐसा पहुंचेगा सेमीफाइनल में
विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। बाबर आजम एंड कंपनी की पाकिस्तान में गुस्सा है।
एक टीवी शो के दौरान पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्तान की टीम अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। बकौल अकरम, पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करना चाहिए। 290 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम को लॉक कर दिया जाए।
क्रीज पर पहुंचने के 2 मिनट के नियम के हिसाब से यदि 20 मिनट तक कोई खिलाड़ी बाहर नहीं आता है, तो पूरी इंग्लैंड टीम को आउट मान लिया जाएगा। इस तरह बिना कोई गेंद फेंके, पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।