Half Yearly Exam : कक्षा नौवीं से बाहरवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा तिथियों में बदलाव, अब सात दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक (छमाही) परीक्षाएं सात से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने परीक्षा से संबंधित समय-सारणी जारी कर दी है। पहले स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 22 नवंबर से होनी थी। लेकिन प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के कारण स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित है। स्कूलों के अधिकतर शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगी है। 22 नवंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का विरोध भी किया गया। जिले में 17 नवंबर को मतदान होना है। मतदान के तुरंत बाद परीक्षाएं शुरू होने से छात्रों की अच्छी तैयारी नहीं होगी। इस वजह से डीईओ कार्यालय की तरफ परीक्षा तिथियों पर फेरबदल किया गया है। प्रयोग के तौर पर रायपुर जिले में मासिक परीक्षाएं हो रही हैं। इन परीक्षाओं के लिए पेपर भी डीईओ कार्यालय की तरफ से सभी स्कूलों को सेंट्रलाइज भेजा जा रहा है।
ब्लू प्रिंट के आधार पर बनाए गए प्रश्नपत्र
हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के पेपर होंगे अलग-अलग
अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए जारी संशोधित समय-सारणी
नवमी-दसवीं