Raipur News : राजधानी में पोर्टेबिलिटी बनी मुसीबत, सरकारी दुकानों में एक माह का राशन दो दिन में ही खत्म"/> Raipur News : राजधानी में पोर्टेबिलिटी बनी मुसीबत, सरकारी दुकानों में एक माह का राशन दो दिन में ही खत्म"/>

Raipur News : राजधानी में पोर्टेबिलिटी बनी मुसीबत, सरकारी दुकानों में एक माह का राशन दो दिन में ही खत्म

विकास सोनी, रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वन नेशन वन कार्ड की सुविधा राशन दुकान संचालकों सहित हितग्राहियों के लिए भी परेशानी का सबब बनती दिखाई दे रही है। पोर्टेबिलिटी सुविधा के तहत कोई भी कार्डधारक किसी भी दुकान से राशन ले सकता है। शासन के निर्देश पर दुकान संचालक भी हितग्राहियों को राशन का वितरण कर रहे हैं। लेकिन इसकी वजह से कुछ दुकान संचालकों को दिया गया एक माह का राशन मात्र दो दिनों में ही खत्म हो जा रहा है।

इतना ही नहीं, दूसरे कार्डधारकों को राशन देने के बाद अतिरिक्त आवंटन की मांग करने पर भी दुकान संचालकों को राशन नहीं दिया जा रहा है। साथ ही 75 प्रतिशत वितरण के बाद ही राशन का आवंटन देने की बात कही जा रही है, लेकिन सारा सिस्टम आनलाइन होने के बावजूद और राशन खत्म होने के बाद भी माड्यूल में राशन शेष दिखा रहा है, जिसे महीने की 10 तारीख के बाद अपडेट करने की बात कही जा रही है। इसकी वजह से हितग्राही राशन दुकान तो जा रहे हैं, लेकिन वहां राशन नहीं होने की वजह से वितरण नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से हितग्राहियों को राशन के लिए दो से तीन बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

जानिए, क्या है पोर्टेबिलिटी

वन नेशन वन कार्ड के तहत केंद्र सरकार की ओर से हितग्राहियों को किसी भी जिले या राज्य में जाकर राशन लेने की सुविधा दी गई है। इसके तहत किसी भी वार्ड या क्षेत्र का हितग्राही किसी भी सरकारी राशन दुकान में जाकर राशन ले सकता है। इसे पोर्टेबिलिटी कहा जाता है।

प्रदेशभर में सर्वाधिक पोर्टेबिलिटी रायपुर में

खाद्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेशभर में सर्वाधिक पोर्टेबिलिटी रायपुर जिले में ही हुई है। आंकड़ों के हिसाब से रायपुर में 58,035 कार्डधारकों द्वारा 98312 ट्रांजेक्शन किए गए हैं। वहीं, सबसे कम पोर्टेबिलिटी के आंकड़े सरगुजा जिले के हैं। यहां 179 कार्डधारकों द्वारा 303 ट्रांजेक्शन किए गए हैं।

इसलिए आ रही है दिक्कतें

रायपुर शहर में नई राशन दुकानें खुलने के बाद कार्डों को भी नई दुकानों में ट्रांसफर किया गया है। लेकिन हितग्राही जिस दुकान में कार्ड अटैच है, वहां से राशन लेने के बजाय पुरानी दुकान से ही राशन ले रहा है। इसकी वजह से एक दुकान का स्टाक घट जा रहा है, जबकि दूसरी दुकान का स्टाक खत्म नहीं हो रहा है।

75 प्रतिशत वितरण पर ही आवंटन

राशन दुकानों के लिए नान (नागरिक आपूर्ति निगम) द्वारा बनाए गए नियमानुसार दुकान संचालक द्वारा 75 प्रतिशत राशन का वितरण करने के बाद ही अतिरिक्त नया आवंटन जारी किया जाएगा। लेकिन दुकानों में स्टाक खत्म होने के बाद माड्यूल तुरंत अपडेट नहीं होने की वजह से नए स्टाक के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

अतिरिक्त आवंटन की मांग

रायपुर के खाद्य नियंत्रक केसी थारवानी ने बताया कि इस तरह की दिक्कतें सामने आ रही हैं। इसके लिए पत्राचार किया गया है और 75 की जगह 50 प्रतिशत वितरण के बाद अतिरिक्त आवंटन जारी करने की मांग की गई है। लेकिन राशन से कोई वंचित नहीं हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button