Edible Oil Prices: त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं के लिए राहत, खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट, जानें लेटेस्ट रेट
रायपुर। Edible Oil Price in Raipur: खाद्य तेलों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट बनी हुई है। आम उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है कि त्योहारी सामने है और खाद्य तेलों के दाम बीते दो वर्ष के निचले स्तर पर आ गए है। कारोबारियों का कहना है कि खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट के पीछे मुख्या कारण विदेशी आयातित तेल पर्याप्त मात्रा में आना है।
शक्कर थोक में ही 4,060 रुपये प्रति क्विंटल पहुंची
त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने और कमजोर आवक के चलते शक्कर की कीमतों में जबरदस्त तेजी आ गई है। थोक बाजार में ही शक्कर इन दिनों 4,060 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई है। चिल्हर में इसकी कीमत 45 रुपये किलो तक पहुंच गई है। आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है।
यह माना जा रहा कारण कारोबारियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और ग्लोबल कीमतों में आ रही गिरावट के चलते खाद्य तेलों के दाम नीचे आए हैं। आयातित खाद्य तेल पर्याप्त मात्रा में आ रहा है। बताया जा रहा है कि इन दिनों ऐसा भी प्रयास हो रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटी कीमतों का तालमेल घरेलू स्तर पर भी बैठाया जाएगा। मालूम हो कि सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में आयात शुल्क घटाया है।