World Cup 2023: ‘सेमीफाइनल में भारतीय टीम पर होगा ज्यादा प्रेशर’, जानिए पूर्व पाक क्रिकेटर मिस्बाह ने क्यों कहा ऐसा"/> World Cup 2023: ‘सेमीफाइनल में भारतीय टीम पर होगा ज्यादा प्रेशर’, जानिए पूर्व पाक क्रिकेटर मिस्बाह ने क्यों कहा ऐसा"/>

World Cup 2023: ‘सेमीफाइनल में भारतीय टीम पर होगा ज्यादा प्रेशर’, जानिए पूर्व पाक क्रिकेटर मिस्बाह ने क्यों कहा ऐसा

HIGHLIGHTS

  1. विश्व कप अंक तालिका में शीर्ष पर है टीम इंडिया
  2. रोहित शर्मा की टीम ने जीते हैं अपने सभी 8 मुकाबले
  3. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को लगता है कि सेमीफाइनल या फाइनल में भारत पर दबाव होगा

एजेंसी, इस्लामाबाद। क्रिकेट विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। बीती रात रोहित शर्मा एंड कंपनी ने टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक टीमें में से एक दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में मात दी।

भारतीय टीम को विश्व कप की सबसे बड़ी दावेदार माना जा रहा है। इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने अलग ही राग अलापा है। मिस्बाह ने कहा है कि नॉक आउट मतलब सेमीफाइनल में भारतीय टीम भीषण दबाव में रहेगी।

पाकिस्तान के एक टीवी शो पर चर्चा के दौरान मिस्बाह ने यह बात कही। मिस्बाह ने कहा, ‘एक बात पक्की है। हां, यह ग्रुप चरण है, ठीक है, लेकिन यह भी सच है कि जब टीम नॉकआउट चरण में जाएंगी, तो एक टीम जितना अच्छा खेलती रहती है और पसंदीदा बन जाती है, दबाव उतना ही अधिक होता है। और एक बार जब कोई टीम 1-2 ओवर भी दबाव में आ जाती है, तो उसके पास खोने के लिए बहुत कुछ होगा। इसलिए सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ विपक्षी टीम के पास भी बराबर मौका होगा।’

क्या हुआ था 2003, 2015 और 2019 में

2003, 2015, 2019 और वर्तमान 2023 के विश्व कप में भारतीय टीम को लेकर एक समानता दिखाई दे रही है। भारत ने 2023 की तरह ही 2003 में भी लगातार आठ जीत दर्ज की थी। वहीं, भारतीय टीम 2015 और 2023 विश्व कप में लीग चरण में अजेय रही थी। इसी तरह, भारत 2023 की तरह 2019 विश्व कप में भी अंक तालिका में शीर्ष पर रहा था। फिर भी भारतीय टीम 2003, 2015 और 2019 में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाई थी। 2015 और 2019 के विश्व कप में टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी, वहीं 2003 में फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button