New Zealand Vs Pakistan: न्यूजीलैंड की टीम में आया 6.8 फीट लंबा गेंदबाज, पाकिस्तान की अब खैर नहीं
खेल डेस्क, नई दिल्ली। New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड ने ऑलराउंडर काइल जैमीसन को शामिल करने का फैसला किया है। ये खिलाड़ी शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते नजर आएगा। इससे पहले जैमीसन टिम साउदी के बैकअप विकल्प के रूप में टीम में थे। साउदी अब स्वस्थ्य हो गए है। बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते नजर आए थे।
मैट हेनरी के हैमस्ट्रिंग में लगी चोट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को अफ्रीका के खिलाफ मैच में हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। उन्होंने पारी में 27वें ओवर में चोट लगी। वह छठे ओवर की तीन बॉल फेंक चुके थे। वह दर्द से करहाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे। टीम प्रबंधन ने उनकी हैमस्ट्रिंग में पट्टी बांधी, लेकिन वह गेंदबाजी नहीं कर सके।
लॉकी, केन भी टीम से बाहर
न्यूजीलैंड टीम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि मैट हेनरी के दाहिने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है। आगे जांच के बाद वह नहीं खेलेंगे। लॉकी लर्ग्यूसन, मार्क चैपमैन और केन विलियमसन भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं। हेनरी अब तक विश्व कप में 11 विकेट ले चुके हैं। हेड कोच गैरी स्टेड ने बताया कि जैमीसन उपलब्ध हैं। इससे पहले दो हफ्तों तर उन्होंने ट्रेनिंग की थी। वो प्लंकेट शील्ड मैच खेलकर आ रहे हैं।
न्यूजीलैंड तीन मैच हार चुकी है
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 357 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टारगेट का पीछा करते हुए कीवी की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे।