RDA: आरडीए कर्जमुक्त होने निकाला रास्‍ता, व्यावसायिक-आवासीय खाली प्लाटों की बिक्री के लिए निकाली निविदा"/>

RDA: आरडीए कर्जमुक्त होने निकाला रास्‍ता, व्यावसायिक-आवासीय खाली प्लाटों की बिक्री के लिए निकाली निविदा

रायपुर। आरडीए (रायपुर विकास प्राधिकरण) अगले महीने 30 नवंबर तक कर्जमुक्त हो सकता है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में आरडीए का लगभग 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज बाकी है और 30 नवंबर तक उसे अपना कर्ज अदा करना है। ऐसे में आरडीए ने अपने बचे हुए प्लाटों की बिक्री के लिए फिर से निविदा निकाली है। इसके लिए आठ नवंबर दोपहर दो बजे तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। आठ नवंबर को ही शाम चार बजे निविदा खोली भी जाएगी। मालूम हो कि पहले आरडीए के बड़े प्लाट नहीं बिक रहे थे। इसके चलते आरडीए उसे छोटा कर बिक्री के लिए शासन से अनुमति मांगी थी। शासन ने 182 व्यावसायिक और 43 आवासीय मिलाकर कुल 225 प्लाट को छोटा कर बिक्री की अनुमति दी थी। इसके बाद ही आरडीए ने निविदा बुलाई थी।

516 करोड़ का कर्ज हो चुका अदा

गौरतलब है कि आरडीए ने कमल विहार (कौशल्या विहार) को बसाने के लिए 600 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। अब तक लगभग 516 करोड़ का कर्ज अदा किया जा चुका है और लगभग 84 करोड़ रुपये चुकाना शेष है। 25 अक्टूबर को 47 प्लाटों की बिक्री से आरडीए को लगभग 41.20 करोड़ का राजस्व मिला है और इस राशि का भी उपयोग कर्ज चुकाने में होगा। इस प्रकार करीब 43 करोड़ का कर्ज और चुकाना बचा रहेगा। इसके लिए भी आरडीए ने प्लाटों की बिक्री के लिए निविदा निकाली है। इन प्लाटों की बिक्री से मिलने वाली राशि का उपयोग भी कर्ज चुकाने में होगा।

सबसे ब़ड़ी निविदा सेक्टर 11 ए के प्लाट की हुई

जानकारी के अनुसार आरडीए ने 47 व्यावसायिक प्लाट और सात आवासीय प्लाट तथा छह फ्लैट की बिक्री कर ली है। इससे 41.20 करोड़ रुपये का राजस्व भी मिला है। व्यावसायिक प्लाट की सबसे बड़ी निविदा सेक्टर 11 ए के प्लाट की 6251 रुपये और सेक्टर 11 ए में आवासीय प्लाट 4115 रुपये प्रति स्कवेयर फीट में बिकी। टिकरापारा योजना में 96 फ्लैट्स तोड़कर नए बनाए जाएंगे: जानकारी के अनुसार आरडीए की टिकरापारा योजना में 45 वर्ष पहले बने 96 फ्लैट्स को तोड़कर अब नए बनाए जाएंगे। पिछले दिनों यह फैसला आरडीए के संचालक मंडल द्वारा किया गया।

बताया जा रहा है कि संचालक मंडल ने आरडीए टिकरापारा योजना में जर्जर हो चुके 96 फ्लैट्स के निवासियों को नए फ्लैट्स बनाकर देने की सहमति बन जाने के बाद अब इसमें 1 बीएचके के 56 फ्लैट्स एवं 2 बीएचके के 112 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। इसकी लागत लगभग 18.45 करोड़ होगी।

एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज राशि में में छूट दो नवंबर तक

रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा योजनाओं में बकाया राशि के एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज राशि में छूट की अवधि बढ़ाकर दो नवंबर कर दी गई है। इसके साथ ही अब आरडीएमें किस्त जमा करने लोगों को लाइन नहीं लगाना पड़ेगा,यहां भुगतान के लिए आनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आरडीए का कहना है कि यह उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए है। एकमुश्त भुगतान कर वे सरचार्ज राशि में छूट का फायदा उठा सकते हैं।

आरडीए ने इतनी रखी है आफसेट दर

अफसरों ने बताया कि आर-8 में 457 से 58,752 वर्गफुट आकार के प्लाट है। इसी प्रकार सेक्टर 2, 4, 6, 8ए और 10 में 170 प्लाट की बिक्री की जाएगी। इसकी आफसेट दर 330 रुपये प्रति वर्गफुट होगी। इसके साथ ही सेक्टर 11 ए में प्लाट की आफसेट दर 2,707 रुपये प्रति वर्गफुट है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button