IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच पर बारिश का साया, IMD की भविष्यवाणी कर रही है मायूस
खेल डेस्क, अहमदाबाद। World Cup 2023 India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच 14 अक्टूबर को होना है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जो फैंस को निराश कर सकती है। मौसम विभाग ने 14 और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद समेत राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप मैच में एशिया कप की तरह रिजर्व-डे भी नहीं रखा गया है।
एशिया कप में धुल गया था मैच
श्रीलंका में हुए एशिया कप 2023 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मैच बारिश के कारण धूल गया था। मुकाबले में में टीम इंडिया 266 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पाक टीम की बल्लेबाजी से पहले बरसात शुरू हो गई और खेल शुरू नहीं हो पाया। वर्ल्ड कप 2019 में दोनों टीमों के बीच मैच में बारिश हुई थी। तब मैच पूरा हो गया है। ये मैच भारत ने डीएलएस नियम से 89 रनों से जीत लिया था।
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच पर बारिश का साया, IMD की भविष्यवाणी कर रही है मायूस
World Cup 2023 India vs Pakistan: मौसम विभाग ने 14 और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद समेत राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप मैच में एशिया कप की तरह रिजर्व-डे भी नहीं रखा गया है।
खेल डेस्क, अहमदाबाद। World Cup 2023 India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच 14 अक्टूबर को होना है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जो फैंस को निराश कर सकती है। मौसम विभाग ने 14 और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद समेत राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप मैच में एशिया कप की तरह रिजर्व-डे भी नहीं रखा गया है।
एशिया कप में धुल गया था मैच
श्रीलंका में हुए एशिया कप 2023 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मैच बारिश के कारण धूल गया था। मुकाबले में में टीम इंडिया 266 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पाक टीम की बल्लेबाजी से पहले बरसात शुरू हो गई और खेल शुरू नहीं हो पाया। वर्ल्ड कप 2019 में दोनों टीमों के बीच मैच में बारिश हुई थी। तब मैच पूरा हो गया है। ये मैच भारत ने डीएलएस नियम से 89 रनों से जीत लिया था।
अहमदाबाद पहुंची भारत-पाक टीमें
विश्व कप के मैच के लिए भारत और पाकिस्तान टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है। पाकिस्तान टीम बुधवार और भारतीय खिलाड़ी गुरुवार को पहुंचे।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बदला मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टबेंस के कारण मध्य और उत्तर गुजरात में हल्की बारिश की संभावना है। 14 और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश संभव है। बता दें गुजरात से मानसून जा चुका है। बंगाल-अरब सागर में मानसून सिस्टम सक्रिय होने से कुछ जिलो में बारिश के आसार है।