Navratri 2023 Dandiya Dress: रायपुर में गरबा उत्सव की तैयारियां तेज, यहां जानें ट्रेंडिंग ड्रेस से लेकर पूरी जानकारी"/> Navratri 2023 Dandiya Dress: रायपुर में गरबा उत्सव की तैयारियां तेज, यहां जानें ट्रेंडिंग ड्रेस से लेकर पूरी जानकारी"/>

Navratri 2023 Dandiya Dress: रायपुर में गरबा उत्सव की तैयारियां तेज, यहां जानें ट्रेंडिंग ड्रेस से लेकर पूरी जानकारी

HIGHLIGHTS

  1. युवक-युवतियां गरबा के नए-नए स्टेप्स सीखने का ले रहे प्रशिक्षण
  2. नौ दिनों तक अलग-अलग डिजाइन वाले गरबा परिधान मौजूद
  3. कीमत 2 से 10 हजार रुपये और किराए में 150 से 700 रुपये

रायपुर। Navratri 2023 Dandiya Dress: नवरात्र शुरू होने से पहले ही राजधानी में गरबा उत्सव की तैयारियां होने लगी है। एक ओर जहां युवक-युवतियां गरबा के नए-नए स्टेप्स सीखने का प्रशिक्षण ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पूरे नौ दिनों तक अलग-अलग डिजाइन वाले गरबा परिधान पहनने का शौक रखने वाले युवक कौड़ियों से सजा गुजराती कुर्ता-धोती और युवतियां विविध डिजाइन की चोली-घाघरा पसंद कर रहे हैं। बाजार में इनकी कीमत दो हजार से 10 हजार रुपये तक है। साधारण कुर्ता-धोती भी एक-डेढ़ हजार रुपये में बिक रहा है। जो लोग प्रतिदिन अलग-अलग परिधान पहनना चाहते हैं वे किराए पर लेने के लिए अभी से बुकिंग कराने लगे हैं।पारंपरिक गरबा परिधान भी 150 से 700 रुपये किराए में मिल रहा है।

सामाजिक भवनों और दुर्गा पंडालों में आयोजन

चार दिनों पश्चात प्रारंभ हो रही शारदीय नवरात्र में शहर के अलग-अलग इलाकों में गरबा का उल्लास छाएगा। फाफाडीह में गुजराती कच्छ समाज, पुजारी पार्क में लोहाणा समाज, सत्ती बाजार में ब्राह्मण समाज के गरबा उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है।सामाजिक भवनों के अलावा बीटीआइ मैदान, गास मेमोरियल मैदान, टिकरापारा साहू समाज के भवन में भी गरबा खेला जाएगा।

युवक-युवती के लिए मैचिंग परिधान

ज्यादातर गरबा स्थलों में युवक-युवतियों के जोड़े अथवा परिवार वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसे देखते हुए एक जैसे दिखने वाले गरबा परिधान को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। युवाओं के धोती-कुर्ता के साथ युवतियों के लिए लहंगा, चनिया-चोली एक ही रंग और एक जैसी डिजाइन की मांग ज्यादा है।

युवतियों के लिए गरबा ज्वेलरी

गरबा परिधान के साथ ही उससे मैचिंग करने वाली आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी युवक-युवतियों की पहली पसंद है। युवतियों के लिए बिंदिया, हार, कंगन, कमरबंद, कुंदन वर्क, पायल और युवाओं के हाथ में पहना जाने वाला कड़ा, मोर पंख, कौड़ी से सजी पगड़ी की मांग है।

पांच हजार से ज्यादा परिधानों की बुकिंग

पुरानी बस्ती में घाघरा, चनिया-चोली किराए पर देने वाले एक दुकानदार ने बताया कि नौ दिनों में लगभग पांच हजार से ज्यादा युवक-युवतियां किराए पर लेने के लिए परिधानों की बुकिंग करवाते हैं। एक दिन में पांच सौ से ज्यादा परिधानों की बुकिंग होती है। शहर में ऐसी अनेक दुकानें हैं जहां किराए पर परिधान लेने युवाओं की भीड़ जुटती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button