अहमदाबाद: IND Vs PAK WC मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी, पन्नू के खिलाफ FIR

Narendra Modi Stadium: कुछ स्थानीय लोगों ने भी कई धमकी भरे कॉल आने की शिकायत करते हुए अहमदाबाद पुलिस से संपर्क किया था।

HIGHLIGHTS

  1. क्रिकेट विश्व कप पर खालिस्तान समर्थकों की टेढ़ी नजर
  2. 5 अक्टूबर से शुरू होना है क्रिकेट विश्व कप
  3. 14 अक्टूबर को होगा भारत-पाक मुकाबला

एजेंसी. अहमदाबाद। 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप (ICC World Cup 2023) पर खालिस्तान समर्थकों की टेढ़ी नजर है। ताजा खबर यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी देने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तानी आतंकी है, जो भारत से भागकर कनाडा चला गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने अहमदाबाद के साइबर क्राइम डीसीपी अजीत राजियन के हवाले यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सोशल मीडिया जारी पन्नू के पहले से रिकॉर्ड किए गए धमकी भरे संदेश सामने आने के बाद की गई है।

 

कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू

गुरपतवंत सिंह पन्नू प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का संस्थापक है। उसने धमकी दी है कि वह विश्व कप को निशाना बनाएगा। उसने अपने पहले से रिकॉर्ड किए गए संदेश में कहा है कि यह विश्व कप क्रिकेट की शुरुआत नहीं होगी, लेकिन यह होगी विश्व आतंक कप की शुरुआत।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button