Free Aadhaar Update: फ्री में अपडेट हो रहा आधार, यहां जानिए स्टेप्स और आखिरी तारीख
HIGHLIGHTS
- आधार में अपडेशन करना हुआ आसान
- फ्री अपडेशन अब 14 दिसंबर 2023 तक उपलब्ध
- इसके बाद लगेगा 25 रुपए का शुल्क
Free Aadhaar Update: आज आधार (Aadhaar) हर भारतीय के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना हो या केवाईसी करना हो, आधार हर जगह जरूरी है।
पहले इसकी आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2023 थी, जिसे बढ़ाकर अब 14 दिसंबर 2023 कर दिया गया है। इस अवधि में कोई भी नागरिक अपने आधार कार्ड में किसी भी तरह बदलाव बिना किसी चार्ज के करवा सकता है।
How To Update Aadhar Details
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं
- लॉग इन करें और ‘नाम/लिंग/जन्मतिथि और पता अपडेट’ विकल्प पर क्लिक करें
- “अपडेट आधार ऑनलाइन” पर क्लिक करें
- ‘पता’ चुनें और ‘आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें
- स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें
- ट्रैकिंग के लिए एक सेवा अनुरोध संख्या (एसआरएन) जनरेट करें।
25 रुपए की होगी बचत
इसी एसआरएन के जरिए पता लगाया जा सकता है कि प्रक्रिया कहां तक पहुंची है। इसी प्रक्रिया का उपयोग करते आधार कार्ड पर विभिन्न विवरणों को अपडेट किया जा सकता है।
आधार जानकारी को मुफ्त में अपडेट करने की सुविधा 14 दिसंबर तक उपलब्ध है। इन अपडेट के लिए सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) पर भी जा सकते हैं, जिसके लिए मामूली शुल्क चुकाना होगा। वहीं ऑनलाइन अपडेट के लिए अब तक 25 रुपए का शुल्क लिया जाता था।
क्या आपका आधार भी 10 साल पहले बना था
यूआईडीएआई की अपील है कि लोग समय-समय पर अपने आधार में अपडेशन करते रहें। खासतौर पर यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बना है तो यह काम जरूर करना चाहिए। यदि जनसांख्यिकीय विवरण (नाम, जन्म तिथि, पता, आदि) बदलने की आवश्यकता है, तो निवासी ऑनलाइन अपडेट सेवा का उपयोग कर सकते हैं या निकटतम आधार केंद्र पर जा सकते हैं।