CG News: केंद्रीय चुनाव समिति में पहली बार छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रतिनिधित्व, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को मिली जगह"/>  CG News: केंद्रीय चुनाव समिति में पहली बार छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रतिनिधित्व, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को मिली जगह"/>

 CG News: केंद्रीय चुनाव समिति में पहली बार छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रतिनिधित्व, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को मिली जगह

रायपुर। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (Congress Election Committee) में छत्तीसगढ़ को पहली बार प्रतिनिधित्व मिला है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy CM TS Singhdev ) को कांग्रेस की 16 सदस्यीय सीईसी में शामिल किया गया है। राज्य गठन के 23 साल बाद किसी नेता को इस समिति में जगह मिली है। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सीईसी (CEC) में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि एक पार्टी के रूप में हम सच्चाई के रास्ते पर चलने और आगामी राज्य और राष्ट्रीय चुनावों में सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी में मंत्री ताम्रध्वज साहू को शामिल किया गया। साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम को शामिल किया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे की प्रक्रिया शुरू होने से पहले सोमवार को पार्टी की 16 सदस्यीय नई केंद्रीय चुनाव समिति का गठन कर दिया। इसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी से लेकर मधुसूदन मिस्त्री जैसे नेता शामिल हैं। कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद धीरे-धीरे संगठन के ढांचे का गठन कर रहे खरगे ने कार्यसमिति के उपरांत पार्टी की इस दूसरी अहम समिति का गठन किया है। केंद्रीय चुनाव समिति ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों का नाम अंतिम रूप से तय करती है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के अलावा चुनाव समिति में इस बार कई ऐसे नाम हैं जो पहली बार शामिल किए गए हैं।

यह है सीईसी के प्रमुख चेहरे

इनमें तेलंगाना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उत्तम रेड्डी, सलमान खुर्शीद, केजे जार्ज, मोहम्मद जावेद, उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रमुख दलित चेहरे पीएल पूनिया, ओमकार मरकम के साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल हैं। नवगठित केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक जल्द बुलाने की तैयारी है। इसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची के नाम तय होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button