Raipur News: होटल नरेश पैलेस में जुआ खेलते 13 जुआरी गिरफ्तार, रायपुर पुलिस चला रहा विशेष चेकिंग अभियान"/> Raipur News: होटल नरेश पैलेस में जुआ खेलते 13 जुआरी गिरफ्तार, रायपुर पुलिस चला रहा विशेष चेकिंग अभियान"/>

Raipur News: होटल नरेश पैलेस में जुआ खेलते 13 जुआरी गिरफ्तार, रायपुर पुलिस चला रहा विशेष चेकिंग अभियान

रायपुर। Raipur News राजधानी रायपुर के थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल नरेश पैलेस में जुआ खेलते 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के कब्जे से नकदी रकम 31 हजार 300 रुपये एवं ताशपत्ती जब्त किया गया है। होटल नरेश पैलेस के संचालक की भूमिंका की भी जांच की जा रही है। आरोपितों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पप्पू साहू, ईश्वर साहू, संतोष चन्द्राकर, पिन्टू साहू, अंशु यादव, महेन्द्र यादव, शिव साहू, मनीष दास मानिकपुरी, लाला निषाद, रामचरण साहू, दिनेश साहू, अनुराग साहू और शुभम कौशिक को गिरफ्तार किया गया है।

गुरुवार को गंज थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल नरेश पैलेस में कुछ व्यक्ति दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर गंज थाना प्रभारी पुलिस की टीम ने होटल नरेश पैलेस में जाकर रेड कार्रवाई की। इस दौरान होटल नरेश पैलेस के एक कमरे में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कुल 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।

रायपुर पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान

अति विशिष्ट व्यक्तियों के रायपुर प्रवास सहित आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम सहित यातायात पुलिस एवं अन्य पुलिस बलों द्वारा विशेष चेकिंग की जा रही है। होटल, लाज, ढ़ाबा की चेकिंग करने के साथ ही 30 से अधिक स्थानों में नाकेबंदी पाइंट लगाकर जिले के भीतर प्रवेश करने वाली समस्त वाहनों की बारिकी से जांच व चेकिंग की जा रही है।

इसके साथ ही थाना क्षेत्रों में विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान, सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी, अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार, बटनदार चाकू रखकर घूमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने के लिए स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की लगातार चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध पाए जाएंगे उन पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button