IND vs PAK Asia Cup 2024: भारत-पाक महामुकाबले पर ‘बालागोला’ का साया, बारिश की 90 फीसदी आशंका
कैंडी (श्रीलंका)। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर, शनिवार को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम के हालिया फॉर्म को देखते हुए मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
कैंडी के आसमान में चक्रवाती तूफान
इस बीच, बड़ी खबर है कि कैंडी के ऊपर बालागोला तूफान मंडर रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है।
आशंका जताई जा रही है कि 2 सितंबर को को कैंडी में भारी बारिश हो सकती है और इसका कारण मैच रद्द करना पड़ सकती है। मौसम विभाग ने मैच के दौरान बारिश होने की 90 फीसदी आशंका जताई है।
Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report
यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। 31 अगस्त तक इस मैदान पर 33 एकदिवसीय मैच खेले जा चुके हैं। जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इनमें से 14 मैच जीते हैं, वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 18 मैच जीते हैं। सिर्फ 1 मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।