डेंगू के मरीज बढ़े: भाजयुमो ने मच्छरदानी ओढ़कर किया अनूठा प्रदर्शन, राज्य सरकार और मेयर को ठहराया जिम्मेदार
HIGHLIGHTS
- राजधानी रायपुर में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकाेप
- रायपुर में डेंगू बढ़ने पर भाजयुमो का अनोखा प्रदर्शन
- राज्य सरकार और महापौर पर लापरवाही का आरोप
रायपुर। Dengue in Chhattisgarh: राजधानी के शास्त्री चौक स्थित डीकेएस सुपरस्पेशिटी ( डीकेएस) अस्पताल के सामने जिला भाजयुमो अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मच्छरदानी ओढ़कर जमकर प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और महापौर एजाज ढेबर की लापरवाही की वजह से डेंगू के फैलने का आरोप लगाया।
मीडिया प्रभारी आकाश तिवारी ने बताया राजधानी में लगातार डेंगू का प्रकाेप बढ़ रहा है। आंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल व अन्य शासकीय स्वास्थ्स संस्थानों और निजी हास्पिटलों में रोजाना पचासों मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। एक सप्ताह में चार से अधिक डेंगू पीड़ितों की मौत हो चुकी है।
बीमारी के नियंत्रित नहीं होने पर मुख्यमंत्री और महापौर के निवास का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, पार्षद मृत्युंजय दूबे, भाजयुमो संभाग प्रभारी रोहित माहेश्वरी, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश मोहरे, प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास मित्तल, उपाध्यक्ष राहुल यादव, आशीष आहूजा, जिला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी और प्रणय साहू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।