CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में भाजपा का चुनावी अभियान तेज, एक सितंबर को रायपुर आएंगे अमित शाह
रायपुर। राज्य ब्यूरो। Chhattisgarh Election 2023: मिशन 2023 में जुटी छत्तीसगढ़ भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक और दो सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच रहे हैं। शाह यहां पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश के नेताओं की बैठक लेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल होंगे।
पार्टी सूत्रों की माने तो अमित शाह प्रत्याशियों के चयन को लेकर अंतिम रूप से बैठक करेंगे। वर्तमान में जिन प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है उन प्रत्याशियों के परफॉर्मेंस को लेकर भी मंथन किया जाएगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ भाजपा ने अभी तक 21 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसके पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी छत्तीसगढ़ के कुछ पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा की थी। केंद्रीय गृह मंत्री शाह भी रायपुर में दो बार शीर्ष नेताओं की बैठक में आ चुके हैं। 22 जून से अब तक शाह तीन बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ चुके है। अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ में होने वाली चुनाव को लेकर मानिटरिंग कर रहे है।