पहले क्वाटर में छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में नहीं होगा कोई बदलाव
छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC),सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के साथ पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की है।
सर्कुलर के हिसाब से वित्त वर्ष 2022-23 के पहले क्वार्टर में PPF में 7.10% का रिटर्न मिलेगा। SCSS में 7.40% का रिटर्न मिलेगा। वहीं पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में 5.5% से 6.7% के हिसाब से ब्याज मिलेगा। यह सभी ब्याज दर 1 अप्रैल से 30 जून तक के बीच लागू होगी।
किन योजनाओं में कितना मिलेगा ब्याज
पीपीएफ- 7.1%
एनएससी- 6.8%
1 साल का टर्म डिपॉजिट स्कीम – 5.5%
सुकन्या समृद्धि योजना- 7.6%
सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम- 7.4%
सेविंग डिपॉजिट्स- 4%
1-5 साल का टर्म डिपॉजिट्स- 5.5% से 6.7%
पांच साल का रिकरिंग डिपॉजिट्स- 5.8%
एनएससी- 6.8%
1 साल का टर्म डिपॉजिट स्कीम – 5.5%
सुकन्या समृद्धि योजना- 7.6%
सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम- 7.4%
सेविंग डिपॉजिट्स- 4%
1-5 साल का टर्म डिपॉजिट्स- 5.5% से 6.7%
पांच साल का रिकरिंग डिपॉजिट्स- 5.8%
EPFO के ब्याज दरों में कटौती पर हुई थी आलोचना
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2021-22 के ब्याज दरों में कटौती करते हुए पिछले 40 साल के निचले स्तर 8.1% कर दिया है। जिस पर सरकार की आलोचना भी हुई थी। गौरतलब है कि EPFO के ब्याज दर का निर्धारण फाइनेंशियल ईयर के लास्ट में किया जाता है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2021-22 के ब्याज दरों में कटौती करते हुए पिछले 40 साल के निचले स्तर 8.1% कर दिया है। जिस पर सरकार की आलोचना भी हुई थी। गौरतलब है कि EPFO के ब्याज दर का निर्धारण फाइनेंशियल ईयर के लास्ट में किया जाता है।