Raipur Rojgaar Mela: इंडस्ट्रियल सेक्टर में 301 पदों पर आज होगी भर्ती, रोजगार सह कौशल विकास मेले का आयोजन
रायपुर Raipur News: जिला प्लेसमेंट सेल एवं रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा रोजगार सह कौशल विकास मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 अगस्त को अडवानी आर्लिकान स्कूल, बीरगांव में इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। जिसमें कुल 301 पदों पर शहर के विभिन्न इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
इस मेले के माध्यम से इंडस्ट्रियल सेक्टर के क्षेत्र से वेल्डर, फील्ड सुपरवाईजर, सिविल इंजीनियर, मेकेनिकल इंजीनियर, टेपर, पैनल आपरेटर, प्रोडक्शन सुपरवाईजर, हाइड्रा ड्राइवर, कम्प्यूटर आपरेटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, एकाउंटेट, वेल्डर एमआईजी मशीन, सीओटू वेल्डर, मिल हेल्पर, स्टोर इंचार्ज, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, मेकेनिकर फिटर-रोलिंग मिल, मेंटनेंस टर्नर, आईटीआई डिप्लोमा, सेल्स इंजीनियर सहित कुल 296 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में करें संपर्क
आवेदकों की भर्ती योग्यतानुरुप वेतनमान पर की जाएगी। रोजगार सह कौशल मेला में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बायोडाटा और आधार कार्ड, शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।
अस्पतालों के लिए 706 अभ्यर्थी पहुंचे, कलेक्टर ने भी किया निरीक्षण
बैरन बाजार स्थित महिला पालिटेक्निक कालेज में शुक्रवार को आयोजित रोजगार सह कौशल मेले में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। अस्पतालों में 609 पदों पर भर्ती के लिए 706 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें से 161 अभ्यर्थियों को आफर लेटर दिया गया, जबकि 28 अभ्यर्थी त्वरित रूप से चयनित कर लिए गए। जिसमें हास्पिटल एवं मेडिकल लैबोरेटोरी सेक्टर के क्षेत्र से ड्यूटी डाक्टर, स्टाफ नर्स, एक्सरे टेक्नीशियन, एण्डोस्कोपी टेक्नीशियन, डायलसिस टेक्नीशियन, एस्क्यूटिव इन रिसेप्शन, एमआरडी एस्क्यूटिव, वार्डबाय, वार्डगर्ल, एंबुलेंस-ड्राईवर, रिसेप्शनिस्ट, क्लीनर, नर्सिंग स्टाफ, ओटी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, ड्यूटी आरएमओ, बिलिंग मैनेजर, सुपरवाईजर सहित विभिन्न पदों के लिए आयोजित किया गया। वहीं, कलेक्टर डा सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने भी शुक्रवार को रोजगार मेले का निरीक्षण किया और अभ्यर्थियों से चर्चा भी की।