CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने की पहली लिस्ट जारी, 21 उम्मीदवार शामिल"/> CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने की पहली लिस्ट जारी, 21 उम्मीदवार शामिल"/>

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने की पहली लिस्ट जारी, 21 उम्मीदवार शामिल

रायपुर Raipur News: भाजपा ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (CG Election 2023) के लिए 21 विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बता दें भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जेपी नड्डा के अध्यक्षता में की गई है। बता दें कि इस साल के अंत में छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए सभी प्रमुख पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में अब बीजेपी ने अपने पहले 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।

ये हैं 21 उम्मीदवार

इसमें प्रेम नगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर (ST) से शकुंतला सिंह, रामानुजगंज (ST) से रामविचार नेताम, लुंद्र (ST) से प्रबोज भींज, खरसिया से महेश साहू, धर्मजागढ़ (ST) से हरिश्चंद्र राठिया, कोरबा से लखन लाल देवांगन, मरवाही (ST) से प्रणव कुमार मर पच्ची, सरायपाली (SC) से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभनपुर से इंद्र कुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिवाहा (ST) से श्रवण मरकाम, दौंडीलोहारा (ST) से देव लाल हलवा ठाकुर, पाटन से विजय बघेल (सांसद), खैरागढ़ से विक्रम सिंह, खुज्जी से गीता घटी साहू, मौला मानपुर (ST) से संजीव साहा, कांकेर (ST) से आसाराम नेताम, बस्तर (ST) से मनीराम कश्यप शामिल हैं।

उम्मीदवारों की लिस्ट में 5 महिलाएं शामिल

पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सांसद विजय बघेल लड़ेंग। वहीं खरसिया से इस बार ओ पी चौधरी नहीं लड़ेंगे। बता दें बीजेपी की इस पहली लिस्ट में पांच महिलाएं को भी शामिल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button