Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, भड़काऊ बयान का है आरोप
Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, भड़काऊ बयान का है आरोप
Haryana Nuh Violence: हरियाणा पुलिस ने नूंह में हिंसा भड़काने के मामले में बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया है। गौ रक्षक बजरंग दल के फरीदाबाद इकाई के प्रमुख बिट्टू बजरंगी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। नूंह में हुई हिंसा वाले दिन के उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नूंह सदर थाना में उसके साथ ही 15-20 लोगों के खिलाफ अवैध हथियार कानून और आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसने नूंह में एख महिला पुलिस अधिकारी के सामने हथियार लहराये थे और नारेबाजी की थी।
कैसे शुरु हुई हिंसा?
दरअसल, 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद यात्रा पर पथराव होने के बाद नूंह में हिंसा शुरू हुई थी। आरोप है कि वीडियो में बजरंगी ने मेवात के मुस्लिमों से कहा था कि मैं ससुराल आ रहा हूं, अपने जीजा का स्वागत नहीं करोगे क्या? इन्हीं वीडियो की वजह से नूंह के स्थानीय लोग भड़क गये और पत्थरबाजी की। बाद में इस हिंसा की आग गुरुग्राम सहित कई आसपास के इलाकों में भी फैल गई थी। इसमें दो होम गार्ड और एक इमाम सहित छह लोगों की जान चली गई थी। उसके बाद स्थिति इतनी खराब हो गई कि अभी तक नूंह में तनाव का माहौल है और पूरी तरह कर्फ्यू हटाया नहीं जा सका है।