‘आप एक बार नहीं 100 बार प्रधानमंत्री बनो…’, लोकसभा में यह क्या बोल गए अधीर रंजन चौधरी
नई दिल्ली: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस की ओर से अधीर रंजन चौधरी ने भी हिस्सा लिया। अधीर रंजन चौधरी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आप (नरेंद्र मोदी) एक बार नहीं, सौ बार प्रधानमंत्री बनें, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। इससे हमें कोई लेना-देना नहीं है। हमें भारत की आम जनता से लेना-देना है।
कांग्रेस नेता के ऐसे बयान से सदन ठहाकों से गूंज उठा। खासतौर पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने इसे उत्साहपूर्वक स्वीकार किया।
नीरव मोदी के नाम लिए जाने पर हंगामा
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मुझे लगा था कि नीरव मोदी देश से भाग गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। नरेंद्र मोदी के रूप में नीरव मोदी यहां बैठा है।
इस पर विपक्ष के सांसद भड़क उठे। खुद अमित शाह ने आपत्ति दर्ज करवाई। बाद में लोकसभा स्पीकर ने कहा कि इसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ”अविश्वास प्रस्ताव की ताकत आज प्रधानमंत्री को संसद में ले आई है। हममें से कोई भी इस अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था। हम सिर्फ मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर के मुद्दे पर बोलें। हम किसी बीजेपी सदस्य को संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे, हम सिर्फ अपने पीएम को आने की मांग कर रहे थे।”
कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा, “जब धृतराष्ट्र अंधे थे, तब द्रौपदी का वस्त्र हरण हुआ था, आज भी राजा अंधे बैठे हैं…मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है।”