मंत्री व MLA की फौज मैदान में उतारेगी भाजपा, सियासी दिग्गजों ने तैयार किये जीत के मंत्र
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने विशेष मंथन किया. संगठन महामंत्री व मंत्री नित्यानंद राय समेत सियासी दिग्गजों ने जीत का मंत्र तैयार किया.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के सांसद, विधायक व विधान पार्षदों के साथ बैठक करते हुए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पंचायतों को दी जा रही सुविधाओं से उनके दिन बदले हैं. इसको देखते हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने सभी 24 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को जिताने का मन बना लिया है. यह बैठक चार अप्रैल को होने वाले विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार चुनाव में सांसद, विधायक व विधान पार्षदों को उनकी भूमिका बताने के लिए बुलायी गयी थी.
संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया का मंत्र
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने कहा कि सभी सांसद, विधायक एवं विधान पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों की जीत दिलाने में पूरे मनोयोग से लग जाएं. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने की. संचालन प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने किया.
एनडीए प्रत्याशियों की जीत में महती भूमिका निभाएं : नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार विधान परिषद के चुनाव में सांसद, विधायक, विधान पार्षद अपने संबंधित क्षेत्रों तथा प्रभार वाले क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों की जीत में महती भूमिका निभाएं.
सभी विधायक व मंत्री चुनावी मैदान में उतरेंगे
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि एमएलसी चुनाव में सभी सीटों पर जीत को लेकर विमर्श हुआ है. 31 मार्च के बाद सभी विधायक व मंत्री इस अभियान में लगेंगे.
23 अप्रैल को बिहार आएंगे अमित शाह
मंत्री नित्यानंद राय ने 23 अप्रैल को आजादी के 75वें वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत पार्टी द्वारा भोजपुर जिले के जगदीशपुर में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले महानायकों को नमन करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का आगमन हो रहा है.
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ,मंत्री मंगल पांडेय, अमरेंद्र प्रताप सिंह, सम्राट चौधरी, जनक राम, रामसूरत राय, आलोक रंजन झा, रामप्रीत पासवान, जिवेश कुमार, सांसद राकेश सिन्हा, रमा देवी, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, देवेश कुमार, डाॅ संजीव चौरसिया, सांसद अजय निषाद, प्रेम कुमार, डाॅ राजेंद्र गुप्ता, डाॅ प्रमोद चंद्रवंशी, नवल किशोर यादव, संजय पासवान, विधायक स्वर्णा सिंह, मिश्रीलाल यादव, राजू कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.