“LIVE No Confidence Motion Debate Day-2: अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का दूसरा दिन, आज स्मृति ईरानी और अमित शाह बोलेंगे"/> “LIVE No Confidence Motion Debate Day-2: अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का दूसरा दिन, आज स्मृति ईरानी और अमित शाह बोलेंगे"/>

“LIVE No Confidence Motion Debate Day-2: अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का दूसरा दिन, आज स्मृति ईरानी और अमित शाह बोलेंगे

HIGHLIGHTS

  1. लोकसभा में जारी है अविश्वास प्रस्ताव पर बहस
  2. मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष लाया है अविश्वास प्रस्ताव
  3. 10 अगस्त को बहस का जवाब देंगे पीएम मोदी

 

नई दिल्ली (LIVE No-Confidence Motion Debate Day-2)। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का बुधवार को दूसरा दिन है। आज भी दोनों पक्षों के नेता बारी-बारी से अपनी बात रखेंगे, लेकिन नजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर रहेगी। शाह शाम 5 बजे बोलेंगे। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आज सदन की कार्यवाही में शामिल होने पर सस्पेंस है। इससे पहले मंगलवार को भी कांग्रेस ने कहा था कि राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगे, लेकिन अंतिम समय में फैसला बदल दिया गया और गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की थी। यहां पढ़िए दूसरे दिन की बहस की बड़ी बातें

 

LIVE NO CONFIDENCE MOTION DEBATE DAY 2 WHO SAID WHAT IN LOK SABHA

09 August 2023
  • 08:21 AM

    12 बजे बोलेंगी स्मृति ईरानी

     

    अविश्वास प्रस्ताव पर दोपहर 12  बजे स्मृति ईरानी बोलेंगी।

     

  • 08:10 AM

    रणनीति के लिए बैठक करेगा विपक्ष

     

    •  लोकसभा में अपनी आज की रणनीति के लिए विपक्ष दलों का गठबंधन I.N.D.I.A. बैठक करेगा।
    • पहले इन दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक आज सुबह 10 बजे संसद में राज्यसभा के एलओपी चैंबर में होगी।
      • इसके बाद कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसदों की बैठक सुबह 10.30 बजे संसद में कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) कार्यालय में बैठक होगी।

     

     

  • 08:00 AM

    Parliament में Hanuman Chalisa क्यों पढ़ने लगे Shrikant Shinde?

     

    No Confidence Motion: Parliament में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान Shiv Sena के एक सांसद सदन में Hanuman Chalisa पढ़ने लगे। हनुमान चालीसा पढ़ने वाले सांसद का नाम Shrikant Eknath Shinde है, जो कि Maharashtra के CM Eknath Shinde के बेटे और कल्याण से सांसद हैं।

    • 07:55 AM

      सरकार को मिला BJD का साथ

       

      इस बीच, नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJP) ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया है। बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गलत है। मणिपुर की घटनाएं ‘दिल दहला देने वाली’ थीं, लेकिन उसके लिए अविश्वास प्रस्ताव की आवश्यकता नहीं थी। महिला सशक्तिकरण के लिए आगे बढ़ने का रास्ता महिला आरक्षण विधेयक है और अगर 17वीं लोकसभा ने इसे मंजूरी नहीं दी तो केंद्र की गलती होगी।

      • 07:55 AM

        सरकार को मिला BJD का साथ

         

        इस बीच, नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJP) ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया है। बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गलत है। मणिपुर की घटनाएं ‘दिल दहला देने वाली’ थीं, लेकिन उसके लिए अविश्वास प्रस्ताव की आवश्यकता नहीं थी। महिला सशक्तिकरण के लिए आगे बढ़ने का रास्ता महिला आरक्षण विधेयक है और अगर 17वीं लोकसभा ने इसे मंजूरी नहीं दी तो केंद्र की गलती होगी।

      • 07:52 AM

        LIVE No Confidence Motion Debate Day-2

         

        केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बहस में हिस्सा लेंगे। उम्मीद है कि अमित शाह शाम पांच बजे संक्षिप्त भाषण देंगे।

         

        07:52 AM

        LIVE No Confidence Motion Debate Day-2

         

        केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बहस में हिस्सा लेंगे। उम्मीद है कि अमित शाह शाम पांच बजे संक्षिप्त भाषण देंगे।

         

        07:57 AM

        Delhi Services Bill पास होते ही BJP पर भड़के Akhilesh Yadav

        बोले- दिल्ली की शक्तियां छीन लेगी BJP

        • 07:55 AM

          सरकार को मिला BJD का साथ

          इस बीच, नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJP) ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया है। बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गलत है। मणिपुर की घटनाएं ‘दिल दहला देने वाली’ थीं, लेकिन उसके लिए अविश्वास प्रस्ताव की आवश्यकता नहीं थी। महिला सशक्तिकरण के लिए आगे बढ़ने का रास्ता महिला आरक्षण विधेयक है और अगर 17वीं लोकसभा ने इसे मंजूरी नहीं दी तो केंद्र की गलती होगी।

        • 07:52 AM

          LIVE No Confidence Motion Debate Day-2

           

          केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बहस में हिस्सा लेंगे। उम्मीद है कि अमित शाह शाम पांच बजे संक्षिप्त भाषण देंगे।

           

        • 07:55 AM

          सरकार को मिला BJD का साथ

          इस बीच, नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJP) ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया है। बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गलत है। मणिपुर की घटनाएं ‘दिल दहला देने वाली’ थीं, लेकिन उसके लिए अविश्वास प्रस्ताव की आवश्यकता नहीं थी। महिला सशक्तिकरण के लिए आगे बढ़ने का रास्ता महिला आरक्षण विधेयक है और अगर 17वीं लोकसभा ने इसे मंजूरी नहीं दी तो केंद्र की गलती होगी।

        • 07:52 AM

          LIVE No Confidence Motion Debate Day-2

           

          केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बहस में हिस्सा लेंगे। उम्मीद है कि अमित शाह शाम पांच बजे संक्षिप्त भाषण देंगे।

           

           

           

           

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button