जम्मू-कश्मीर में लश्कर कमांडर सहित दो आतंकियों को मार गिराया, अनंतनाग में मुठभेड़ खत्म
सेना को आशंका है कि जंगल में एक और आतंकी मारा गया है, जिसके शव की खोज के लिए यहां सर्चिंग अभियान चलाया गया है।
HIGHLIGHTS
- करीब एक हफ्ते से चल रही मुठभेड़।
- लश्कर कमांडर उजैर खान का शव मिला।
- आतंकियों के ठिकाने से मिले हथियार और अन्य सामग्री।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकिेयों के बीच करीब एक हफ्ते से चल रही मुठभेड़ मंगलवार को लश्कर कमांडर उजैर खान सहित दो आतंकियों के मारे जाने के बाद खत्म हो गई। उधर सेना को आशंका है कि जंगल में एक और आतंकी मारा गया है, जिसके शव की खोज के लिए यहां सर्चिंग अभियान चलाया गया है।
उजैर का शव मिला था
सुरक्षाबलों को सोमवार के दिन एक शव मिला था, जांच के बाद इसकी पुष्टि हुई की यह लश्कर का कमांडर उजैर था जो मुठभेड़ में मारा गया। इसके पहले मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर, राज्य पुलिस के डीएसपी और एक अन्य सैनकर्मी बलिदान हो गए थे। मुठभेड में 6 जवान भी घायल हो गए थे।
अनंतनाग के गडोल में चलाया गया था सर्चिग अभियान
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के गडोल में पिछले हफ्ते मंगलवार को सेना ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया था। आतंकी पहाड़ी पर पेड़ों के बीच छिपे हुए थे। देर रात मुठभेड़ शुरू होने के बाद चार अधिकारी और सुरक्षाकर्मी बलिदान हो गए।
मुठभेड़ में एक बलिदानी प्रदीप का पार्थिव शरीर आतंकियों के ठीक सामने होने की वजह से उन्हें सोमवार को नीचे लाया जा सका। यहां तलाशी में जले हुए हथियार, पिस्तौन सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।