IND vs WI, 3rd T20I: सीरीज बचाने मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, दो हार के बाद ये होगी प्लेइंग इलेवन
IND vs WI, 3rd T20I Match Preview: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच आज (मंगलवार) खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज के पहले दो मुकाबले हार चुकी है। अगर टीम को सीरीज में बना रहना है तो आज का मैच जीतना होगा। वहीं, वेस्टइंडीज की नजर मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम करने पर होगी। बता दें कि कैरेबियाई टीम 2016 के बाद से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीती है। अब टीम के बाद सीरीज जीतने का सुनहरा अवसर है।
IND vs WI T20I: हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इसमें भारत ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि वेस्टइंडीज को 9 मैच में जीत नसीब हुई है।
IND vs WI T20I: मैच की भविष्यवाणी
वेस्टइंडीज की टीम कागजों पर मजबूत नजर आती है। उनके पास मैच विनर खिलाड़ी है। ऐसे में लगातार 2 हार के बाद भारतीय टीम इस मैच को जीतना चाहती है। कुलदीप यादव की वापसी से टीम मजबूत होगी। वेस्टइंडीज भारतीय स्पिनरों के सामने विफल रही है। ऐसे में टीम इंडिया के मैच जीतने के चांस ज्यादा हैं।
IND vs WI T20I: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
IND vs WI T20I: वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय।