भाजपा ने किसान की आत्महत्या मामले में की न्यायिक जांच की मांग, परिवार को मिले 50 लाख
रायपुर Chhattisgarh Farmer Suicide News: भाजपा के जांच दल ने महासमुंद में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छुईहा में किसान कन्हैया सिन्हा की आत्महत्या के मामले में न्यायिक जांच, मृतक किसान के स्वजन को 50 लाख रुपये मुआवज़ा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।
जांच दल के सदस्यों सांसद चुन्नीलाल साहू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू और महासमुंद जिला भाजपा अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी ने राजधानी के एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में घटना की जांच के बाद सामने आए तथ्यों को साझा किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार की गलत नीति के चलते फिर एक किसान को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी, इस आत्महत्या के लिए सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि भाजपा इस मामले में सदन से सड़क तक की लड़ाई लड़ेगी।