LIVE Motion of No Confidence: मोदी सरकार के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष, जानिए लोकसभा का पूरा गणित

कांग्रेस की मांग है कि मणिपुर हिंसा मामले में प्रधानमंत्री मोदी सदन में बयान दें।

HIGHLIGHTS

  1. कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है
  2. प्रस्ताव स्वीकार होने के बाद सामने आएगी तारीख
  3. चर्चा के आखिरी में होगा मतदान
नई दिल्ली। संसद (Parliament) में जारी गतिरोध के बीच विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A. बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है। सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और ऐसे में किसी भी अविश्वास प्रस्ताव का कोई अर्थ नहीं होगा। दरअसल, विपक्ष मणिपुर मुद्दे (Manipur Violence) पर संसद में चर्चा चाहता है और मांग कर रहा है कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जवाब दे। सरकार चर्चा के लिए तैयार है, फिर भी विपक्ष हंगामा कर रहा है और इस कारण, संसद के मानसून सत्र में कोई काम नहीं हो पाया है। मौजूदा लोकसभा (17वीं) में यह पहली बार होगा, जब मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (Motion of No Confidence) लाया जा रहा है। इससे पहले 16वीं लोकसभा में 20 जुलाई 2018 को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें एनडीए सरकार ने 126 के मुकाबले 325 मतों से बहुमत साबित किया था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button