पूर्व विधायक ने की अपने भतीजे को जान से मारने की कोशिश, आरोप दर्ज

रायपुर: बीते दिनों पूर्व विधायक परेश बागबाहरा ने अनुपम नगर अपने निवास के सामने अपनी गाड़ी को रिवर्स कर अपने बड़े भतीजे प्रखर को दो बार दबाने की कोशिश की लेकिन जैसे-तैसे प्रखर ने तेजी से हटकर अपनी जान बचाई जिससे वहां खड़ी कार आल्टो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। जिसपर तत्काल प्रखर द्वारा खम्हारडीह थाने में जाकर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई व अपनी व परिवार को जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।

खम्हारडीह थाने में दिनांक 21/07/23 को Fir क्रमांक 0260/21/7/2023 को धारा 279 के तहत जांच उपरांत दर्ज की गई । प्रखर ने अपने बयान में बताया कि आदतन अपराधी प्रवृत्ति के परेश बागबाहरा पूर्व विधायक के ऊपर पहले से सीबीआई की अपराध धाराओं के तहत महिला से छेड़छाड़, पैसे लेन देन में आनाकानी के धारा 138 का मामला के साथ साथ कूटरचना,षड्यंत्र की धारा 34,420,467,468,471 के तहत मामला दर्ज है ।

प्रखर ने अपने थाने में दिए लिखित बयान में बताया की परेश बागबाहरा द्वारा अभी संयुक्त रूप से रायपुर में निवासरत मकान को गिरवी रखवा कर्ज की अदायगी नही कर डूबा दिया है और अब पूरे परिवार को घर से निकलने की नौबत आ चुकी है।

प्रखर ने बताया की वर्तमान समय में उस घर मे उनकी वृद्ध माता, पत्नी उनका एक लड़का,के साथ भाई अंकित उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे रहते है, प्रखर व अंकित काम के सिलसिले में लगातार बाहर रहते है पीछे से तीन महिलाएं व तीन बच्चे अकेले रहते है जिनको परेश बागबाहरा व उसके परिवार से जान का खतरा है,जिसपर प्रखर ने कहा है कि यदि उनको और उनके परिवार को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार परेश बागबाहरा होंगे इससे वो और उनका परिवार काफी डरे हुए है और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button