रात को घूमना करों बंद… नशे से रहें दूर, छात्रों के बीच पहुंचे एसपी, दी नसीहतें और करियर गाइड लाइन, आज के युवा कल के भविष्य

एसपी रजनेश सिंह मंगलवार की रात पुराना हाई कोर्ट के पास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सड़क पर ही वहां मौजूद विभिन्न कोचिंग सेंटर के छात्रों से बातचीत की। साथ ही छात्रों को कैरियर पर ध्यान देने और शाम रात के समय सड़कों पर समय बिताने से बचने की नसीहत दी।

HIGHLIGHTS

  1. बात रात मंगलवार की है जब पुराना हाई कोर्ट एसपी पहुचे।
  2. देखा रात के समय में छात्रों का जमावाड़ा लगा हुआ है क्यों।
  3. आदतन बदमाशों को थाने लाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

बिलासपुर। पुलिस थाने में लगतार शिकायतें मिल रही थी कि पुराना हाई कोर्ट के पास विभिन्न कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों का जमावाड़ा लगा रहता है। इनमें से अधिकतर छात्र वहां पर सिगरेट और अन्य व्यसन करते हुए गपबाजी करते रहते हैं।

इस पर मंगलवार की रात एसपी रजनेश सिंह कोतवाली क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। अलग-अलग क्षेत्र में निरीक्षण के बाद वे पुराना हाई कोर्ट के पास पहुंचे। वहां पर उन्होंने अलग-अलग जगहों पर खड़े छात्रों को बुलवाया। एसपी सिंह ने छात्रों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने छात्रों से कहा कि यह समय कैरियर बनाने का है। इस समय पढ़ाई पर ध्यान देकर छात्र अपना भविष्य संवार सकते हैं। शाम और रात को अनावश्यक समय बर्बाद करने के बजाए पढ़ाई पर ध्यान दें। उन्होंने छात्रों को बताया कि नशे से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रीत नहीं हो पाता। छात्र लक्ष्य निर्धारित कर अपने समय का सदुपयोग करें। पढ़ाई पर ध्यान केंद्रीत कर छात्र अपने मुकाम पर पहुंच सकते हैं। इस दौरान एसपी ने अपने छात्र जीवन की बात भी छात्रों को बताई।

अभियान चलाकर बदमाशों पर कर रहे कार्रवाई

एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पिछले एक सप्ताह से पुलिस की ओर से अभियान चलाकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शहर के अलग-अलग क्षेत्र में पुलिस की टीम बदमाशों पर नजर रखे हुए हैं। आदतन बदमाशों को थाने लाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। हथियारों के साथ घूम रहे लोगों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है। जेल से छूटे आदतन बदमाशों को नसीहतें दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button