रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया है.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि समाज को बाँटकर राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि समाज और देश को एक साथ लेकर करनी चाहिए.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बुधवार को राजस्थान के एक जोधपुर में एक सभा को संबोधित करने के दौरान राजनाथ सिंह ने ये बातें कहीं.उन्होंने कहा हम जो करने जा रहे हैं वो संविधान में लिखा है. हम उस वादे को पूरा करने जा रहे हैं. क्या एक देश एक विधान नहीं होना चाहिए
राजनाथ सिंह ने कहा, मैं ये कह सकता हूं कि किसी को देश में जितनी बार मन चाहे उतनी बार शादी करने की इजाज़त नहीं मिल सकती है. राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.उन्होंने सवाल किया हम ग़लत क्या कर रहे हैं हम महिलाओं को सम्मान दे रहे हैं. हमने अपने घोषणापत्रों में भी ये कहा है. इसका विरोध क्यों हो रहा है l हर चीज़ को सांप्रदायिक रंग देने के प्रयास किए जा रहे हैं. हम देश को ऐसे नहीं चलने देंगे.