Ambikapur News: उपचार के साथ एंबुलेंस की भी नहीं मिली सुविधा, खाट लेटाकर ले गए परिजन
सूरजपुर जिले के दूरस्थ बिहारपुर इलाके के एक गांव में भालू ने एक युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। एंबुलेंस नही होने व स्थानीय शासकीय अस्पताल में ताला लगा होने के कारण ग्रामीण घायल युवक को खाट पर पैदल लेकर सीमावर्ती मध्यप्रदेश के बैढ़न जिला अस्पताल ले गए। पूरा मामला ग्राम पंचायत खोइर के आश्रित ग्राम भुण्डा गांव का बताया जा रहा है। गांव का रामप्रसाद चेरवा जंगल में गाय चराने गया हुआ था। उसी दौरान जंगली भालू ने हमला कर दिया। भालू ने हमला कर युवक को लहूलुहान कर दिया। बाद में परिजन घायल युवक को उप स्वास्थ्य केंद्र महुली लाए, लेकिन अस्पताल में ताला लगने के कारण वहां इलाज नहीं हो पाया। ऐसे में परिजन एंबुलेंस की भी व्यवस्था उपलब्ध नही होने के कारण घायल युवक को पैदल खाट पर सीमावर्ती मध्यप्रदेश के बैढ़न स्थित जिला चिकित्सालय ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराए। घायल की स्थिति देखने के बाद अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने रीवा रेफर कर दिया है।\Bवन विभाग को जानकारी तक नहीं-\B
ग्रामीण पर भालू के हमले के मामले की जानकारी वन विभाग के किसी अधिकारी को नही है। सूरजपुर जिले के इस सीमावर्ती इलाके में एंबुलेंस सुविधा का भी अभाव दिखा। यही वजह रही कि जिले में एक बार फिर खाट पर सिस्टम नजर आया और जिले के प्रशासनिक जिम्मेदारों को भनक तक नहीं है। वहीं दूसरी ओर वन विभाग के बीट गार्ड अभिमन्यु कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, लेकिन घायल ग्रामीण के परिजन उसे खाट से ही मध्यप्रदेश के बैढ़न ले गए। इस कारण परिजनो को आर्थिक सहायता राशि नही दी जा सकी है।