एनएमडीसी ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023
हैदराबाद, 21 जून 2023: फिट इंडिया मूवमेंट की संरक्षक, प्रमुख खनन कंपनी एनएमडीसी ने आज हैदराबाद में अपने प्रधान कार्यालय और भारत -भर में स्थित परियोजनाओं में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। श्री अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार), श्री वी सुरेश, निदेशक (वाणिज्य) और श्री विनय कुमार, निदेशक (तकनीकी) के नेतृत्व में एनएमडीसी के कर्मचारियों ने नमस्ते इंडिया फाउंडेशन के
शिक्षकों द्वारा प्रदर्शित योग आसनों और प्राणायाम क्रिया का अभ्यास किया।
“एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” के प्रति भारत की प्रतिबद्धता में अपना योगदान करते हुए, इस कार्यक्रम ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के अनुरूप योग का आयोजन किया। आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरू बृज भूषण पुरोहित, निदेशक, नमस्ते इंडिया फाउंडेशन के मार्गदर्शन में बुधवार सुबह योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर बोलते हुए, श्री अमिताभ मुखर्जी ने कहा, “हमारे देश में पारम्परिक रूप से युगों से अनुसरण की जाने वाली योग पद्धति भारत की जी20 की अध्यक्षता की पृष्ठ्भूमि में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुख्य स्थान प्रमुख स्थान प्राप्त कर रही है जो आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने में हमारे लिए
अत्यधिक प्रासंगिक है। भारत विश्व नेतृत्व की अपनी यात्रा पर आगे बढ़ रहा है, ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम स्वास्थ्य के मूल्यों और प्रकृति के साथ एकता की अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करें।”
एनएमडीसी शारीरिक सक्रियता और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए मैराथन, वॉकथॉन, खेल प्रतियोगिताएं और योग सत्र आयोजित करता है। कंपनी देश के सिग्नेचर स्पोर्टिंग इवेंट में से एक – एनएमडीसी हैदराबाद मैराथन की भी तैयारी कर रही है।