प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर दुल्ला को मिला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट
गरियाबंद 19 जून 2023
जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किये जाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर) खड़मा एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, दुल्ला को राज्य द्वारा प्रमाणीकरण किया गया था। इसके पश्चात केन्द्र सरकार की टीम के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा का 23 एवं 24 मार्च 2023 तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर दुल्ला का 06 मई 2023 को विभिन्न मापदण्डों के आधार पर आंतरिक मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के पश्चात भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अस्पताल के गुणवत्ता के आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर दुल्ला को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट प्रदाय किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. उरांव ने बताया कि यह प्रमाण पत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर दुल्ला को विगत वर्षाे से स्वास्थ्य केन्द्र के स्टॉफ, अधोसंरचना एवं सुविधाओं के बेहतर कार्य करने के संबंध में प्रदान किया गया।