आयुष विभाग विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर बासागुड़ा हाट बाजार में आयोजित
बीजापुर 17 जून 2023
संचालक आयुष रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी बीजापुर डॉण् अरविन्द मरावी के कुशल मार्गदर्शन में और शिविर प्रभारी डॉ. बीके मिश्रा के द्वारा आयुष स्वास्थ्य शिविर विकास खण्ड स्तरीय हॉट-बाजार बासागुड़ा में आयोजित किया गया है। जिसका शुभारम्भ आयुर्वेद के जनक धनवंतरी के छाया चित्र में पुष्प गुच्छ और दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना ग्राम प्रमुख पटेल श्री सत्यनारायण सवरागिरी, श्री पवन कुमार उप सरपंच और ग्राम सदस्यों के कर कमलों से किया गया है। साथ ही आयुष विभाग स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता, इलाज शिविर सलाह परामर्श शिविर के साथ बेहतर स्वास्थ्य क्षेत्र के रूप में आयोजित किया गया है इस स्वास्थ्य शिविर के तारतम्य में आयुर्वेद एवम होम्योपैथी औषधी वितरण किया गया है, जो इस शिविर में मुख्यतः ज्वर, अतिसार, वात रोग, स्त्री रोग, उदर रोग, चर्म रोग, श्वास रोग, खांसी रोग, प्रतिसाय इत्यादि रोगों और बीमारियों का औषधी और स्वास्थ्य सेवाओं को इस क्षेत्र के जन समुदाय को मुहैया कराई गई है शिविर में लाभांवित कुल ओपीडी संख्या 269 और औषधालय के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासागुड़ा के कर्मचारी, सेवकों का भी गरिमामय उपस्थिति में बेहतर और सुचारू रूप से सम्पादन किया गया है। इस अवसर पर आयुष विभाग शिविर में डॉ. बीएन साहू, डॉ. एसके बेहरा, डॉ. बीके खटुवा, श्री द्विवेदी, धनीराम कश्यप, सोनू तालंडी उपस्थित थे।